International

फिलीस्तीन समर्थकों ने ट्रम्प के गोल्फ कोर्स पर तोड़फोड़ की:रिसॉर्ट की दीवारों पर ट्रम्प के लिए गालियां और फ्री गाजा जैसे नारे लिखे

Share News

फिलीस्तीन समर्थकों ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्कॉटलैंड वाले गोल्फ रिसोर्ट पर तोड़फोड़ की। ये तोड़फोड़ ट्रम्प के गाजा पर कब्जे करके उसे दोबारा बसाने के बयान को लेकर की गई। फिलिस्तीन एक्शन नाम के समूह ने रिसोर्ट की दीवारों पर लाल रंग से ट्रम्प के लिए गालियां और गाजा के समर्थन में ‘फ्री गाजा’ ‘फ्री फिलीस्तीन’ नारे लिखे। इसके अलावा गोल्फ कोर्स की हरी घास पर लाल रंग से ‘गाजा बेचने के लिए नहीं है’ लिखा। गोल्फ कोर्स में गड्‌ढे भी किए। समूह ने रिसोर्ट की खिड़कियां और कई लाइट्स भी तोड़ दीं। देखिए ट्रम्प के गोल्फ कोर्स में तोड़फोड़ की 5 तस्वीरें… फिलीस्तीन एक्शन ने X पर लिखा- हम शांत नहीं बैठ सकते इस ग्रुप ने X पोस्ट में लिखा, ‘फिलीस्तीन एक्शन ग्रुप आज ब्रिटेन के सबसे महंगे गोल्फ कोर्स पहुंचा। ये ट्रम्प का टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट है। ऐसे समय में जब अमेरिकी प्रशासन इजराइल को हथियार दे रहा है और गाजा में जातीय नरसंहार की योजना बना रहा है, आम लोग शांत नहीं बैठ सकते हैं।’ ट्रम्प ने पिछले महीने गाजा पर कब्जा करने की बात कही थी ट्रम्प ने पिछले महीने गाजा पर कंट्रोल करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि फिलिस्तीनियों को गाजा से निकालकर मिस्र और जॉर्डन भेजा जाए और गाजा का फिर से निर्माण किया जाए। ट्रम्प ने कहा कि संघर्ष के अंत में इजराइल, गाजा पट्टी को अमेरिका के हवाले कर देगा। अमेरिका, गाजा में विकास करेगा और यहां शानदार घर बनाएगा। इसके लिए वहां पर अमेरिकी सैनिकों की जरूरत नहीं होगी। ट्रम्प की घोषणा के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि उन्होंने सेना को इससे जुड़ा प्लान तैयार करने को कहा है। जो गाजावासी खुद ही गाजा छोड़ना चाहते हैं, इजराइली सेना उनकी मदद करेगी। इजराइल ने ट्रम्प के बयान का समर्थन किया इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रम्प के बयान का समर्थन किया और कहा कि यह काबिलेतारीफ है। नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि गाजा को लेकर यह सबसे अच्छा आइडिया है, जो उन्होंने सुना है। इसे लागू किया जाना चाहिए। इससे सभी को फायदा पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *