Sports

फिर RCB की कप्तानी कर सकते हैं कोहली:पहले भी 9 साल किए; मौजूदा कप्तान डु प्लेसिस के रिटेन होने की संभावना कम

Share News

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी कर चुके विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने पहले ही मैनेजमेंट के साथ चर्चा की है और कप्तानी में वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसका अंतिम निर्णय नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद ही होगा। कोहली ने 9 सीजन तक RCB की कप्तानी की, लेकिन 2021 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद 2022 में फाफ डु प्लेसिस ने पिछले तीन सीजन टीम की कमान संभाली। 40 साल के डु प्लेसिस के अगले सीजन के लिए के रिटेंशन की संभावना कम बताई जा रही है। रिटेंशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर
IPL के मेगा ऑक्शन-2024 के लिए प्लेयर्स रिटेंशन की आखिरी तारीख गुरुवार, 31 अक्टूबर है। कल शाम 5 बजे से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम IPL की आयोजन समिति भेजेंगी। इसी लिस्ट के साथ तय हो जाएगा कि कौन-सा खिलाड़ी, किस फ्रेंचाइजी के साथ खेलेगा। 9 साल RCB के कप्तान रहे कोहली
विराट कोहली 2013 से 2021 तक RCB के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में 2016 में RCB ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। कुल मिलाकर कोहली ने 143 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 66 मैचों में जीत और 70 में हार हुई। पिछले तीन सीजन में फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में टीम ने 2022 और 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाई, हालांकि 2023 में वह प्लेऑफ से चूक गई। 2008 से RCB के साथ हैं कोहली
कोहली को IPL 2008 से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में RCB ने अपने साथ जोड़ा था। उसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा हैं। 17 साल में कभी भी RCB ने कोहली को रिलीज नहीं किया। उनके नाम IPL में सबसे ज्यादा रन भी हैं। IPL का नया रिटेंशन रूल
IPL मेगा ऑक्शन से पहले अब फ्रेंचाइजी टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। जिनमें ज्यादा से ज्यादा 5 इंटरनेशनल और 2 अनकैप्ड प्लेयर शामिल हो सकते हैं। इंटरनेशनल प्लेयर किसी भी देश का हो सकता है, लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ी भारत का ही होना चाहिए। मान लीजिए, मुंबई इंडियंस ने 5 इंटरनेशनल खिलाड़ी रिटेन किए तो टीम अब किसी अनकैप्ड प्लेयर को ही छठे खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकेगी। वहीं टीम ने अगर 4 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए तो उनके पास 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *