फालतू की अफवाहों में न पड़ें! गर्मी हो या सर्दी, साल के 365 दिन खाएं च्वनप्रास
Best Way to Eat Chyawanprash: लोगों में अक्सर यह देखने में आता है कि उनमें विभिन्न चीजों को लेकर भ्रांतियां बनी रहती हैं. च्यवनप्राश को लेकर भी काफी लोगों में यह गलतफहमी है कि इसका सेवन केवल सर्दियों में ही किया जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर भ्रामक वीडियो साझा की जाती हैं और लोग उन पर विश्वास कर लेते हैं. लेकिन आयुर्वेद के अनुसार, यह धारणा पूरी तरह से गलत है. (रिपोर्टः अंकुर सैनी/सहारनपुर)