फायरिंग के बाद AP ढिल्लो का पहला बयान:बोले- मैं सुरक्षित हूं, घर मौजूद थे कैनेडियन रैपर शिंदा काहलों; आरोपियों की हुई पहचान
कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लो उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के पास उनका पहला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा- मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। एपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है। वहीं, कनाडाई पुलिस द्वारा मामले में जांच तेज कर दी गई है, क्योंकि एपी के घर पर हुई वारदात के बाद पूरा सोशल मीडिया लॉरेंस गैंग के खिलाफ और एपी की सुरक्षा को लेकर गरमाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर सुरक्षा होने की दी जानकारी पंजाब के गुरदासपुर से संबंध रखने वाले एपी ढिल्लो के घर के पर हुई फायरिंग के बाद की कुछ फोटो सामने आए हैं। जिसमें उनके घर के बाहर जला हुआ सामान पड़ा नजर आ रहा था और क्राइम सीन पर बुरी तरह से सामान बिखरा हुआ था। वहीं, क्राइम सीन से पुलिस को दो जली हुई गाड़ियां भी मिली हैं। एपी ढिल्लो ने अपने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा- “मैं सुरक्षित हूं। मेरे लोग सुरक्षित हैं। आप सभी का शुक्रिया, जिन्होंने हमसे संपर्क किया। आपका समर्थन ही सब कुछ है।” सभी को शांति और प्यार।” एक विदेश मीडिया ग्रुप से बातचीत में एपी के पड़ोसी डायने रीड ने कहा है कि जब गोलियां चल रही थी तो वह अपने घर में ही थे। फायरिंग की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई, जब वह बाहर पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं था। एक तेज रफ्तार कार वहां से भागती हुई नजर आ रही थी। जब घर की रीड ने अपने घर की छत पर जाकर देखा तो पड़ोसी के घर के बाहर दो वाहन जल रहे थे। उसने कहा कि जब तक बचाव दल के लोग पहुंचे, तब तक वह ट्रक जलकर राख हो चुका था। एपी का करीबी शिंदा काहलों घर में था मौजूद जानकारी के अनुसार घटना के वक्त ढिल्लो के घर के अंदर उनका करीबी सहयोगी और इंडो-कैनेडियन रैपर शिंदा काहलों मौजूद था। वारदात हुई तो शिंदा ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वह बिल्कुल ठीक हैं। ये वारदात सोमवार को सुबह 1:08 बजे हुई थी, जिसका सीसीटीवी कनाडा की पुलिस ने कब्जे में लिया है। जिसके आधार पर आरोपियों की जांच शुरू कर दी गई है। कनाडाई पुलिस बोली-आरोपियों की पहचान हुई सोमवार सुबह वेस्ट शोर RCMP के अधिकारी टॉड प्रेस्टन ने मामले में कहा कि हमले के संदिग्धों को पुलिस जानती है। जहां तक अभी जांच की गई है, यह एक टारगेट किंलिंग गिरोह का काम है। पुलिस ने कहा कि घर का मालिक अमृतपाल सिंह ढिल्लों है, जिन्होंने इसे जून 2022 में $1.475 मिलियन में खरीदा था। ढिल्लो ने ग्रेटर विक्टोरिया में हाई स्कूल में पढ़ाई की और कैमोसन कॉलेज में पढ़ाई की। रोहित गोदारा ने लिखा- सलमान के साथ बड़ी फीलिंग ले रहा था सिंगर के घर पर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा, ‘राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस ग्रुप) लेता हूं।’ कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा रोहित गोदारा पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा केस राजस्थान में है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। रोहित लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। यह बात एजेंसियों और पंजाब पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है। राजस्थान में 5 दिसंबर, 2023 को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। रोहित 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। एजेंसी से जुड़े सूत्रों की माने तो फिलहाल गोदारा कनाडा में ही है। सलमान के घर फायरिंग में रोहित गोदारा गैंग का नाम सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली। सलमान के घर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है।