फागुन में खिलने वाला ये फूल बेहद फायदेमंद, दूर करता है त्वचा के रोग
Benefits of Palash flower: प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता से भरपूर चित्रकूट जिले का पाठा क्षेत्र इन दिनों पलाश के खिलने से और भी मनमोहक हो गया है. फागुन का महीना शुरू होते ही यहां के जंगलों में पलाश के वृक्ष अपने रंग-बिरंगे फूलों से लहलहा उठते हैं. इस फूल को न केवल इसकी सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि यह अपने औषधीय गुणों के कारण भी महत्वपूर्ण माना जाता है.