Entertainment

फहाद संग शादी से पहले स्वरा भास्कर को था डर:बोलीं- अगर मैं उससे शादी करूंगी, तो मुझे बॉलीवुड पार्टियों नहीं बुलाया जाएगा

Share News

स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। ऐसे में शादी के एक साल बाद स्वरा ने बताया कि कैसे उन्होंने फहाद के लिए अपनी फीलिंग्स को स्वीकार किया। शादी के दौरान उनके मन में क्या-क्या सवाल थे। स्वरा ने ये भी कहा, ‘मुझे सबसे बड़ा डर ये था कि अगर मैं फहाद से शादी करूंगी, तो मुझे बॉलीवुड की पार्टियों में नहीं बुलाया जाएगा।’ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी फहाद से मुलाकात दरअसल, अमृता राव और आरजे अनमोल के शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद पहुंचे थे। फहाद से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए स्वरा ने कहा, ‘मेरी और फहाद की मुलाकात मुंबई में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी। इसके बाद हम दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया। बॉलीवुड वाले अपनी पार्टियों में नहीं बुलाएंगे स्वरा ने कहा, ‘मैं उनमें से नहीं हूं जो ये सोचते हैं कि ‘लोग क्या कहेंगे’, लेकिन फिर भी मुझे डर लगता था। मेरे मन में बस यही ख्याल आता था कि मेरे माता-पिता का कैसा रिएक्शन होगा। मेरा भाई और मेरे दोस्त क्या कहेंगे। लेकिन सबसे बड़ा डर ये था कि अगर मैंने फहाद से शादी की तो मुझे बॉलीवुड वाले अपनी पार्टियों में नहीं बुलाएंगे।’ ऐसे हुआ था प्यार का अहसास स्वरा ने आगे कहा, ‘मैं जब अमेरिका में थी। तब मैंने अपने एक अंकल से बात की थी। उन्होंने मुझसे फहाद के बारे में पूछा था। उस वक्त मैंने अपनी फीलिंग्स को छिपाने की कोशिश की थी। लेकिन वो समझ गए थे। उन्होंने मुझसे कहा भी था अगर किसी और व्यक्ति में आपको फहाद जैसी क्वालिटी मिलेंगी तो क्या आप उस व्यक्ति के बारे में विचार करेंगी? तो मैंने एक दम मना कर दिया और कहा कि वो शख्स फहाद तो नहीं होगा ना? तब मुझे फहाद के लिए अपनी फीलिंग्स का अहसास हुआ और मेरा सारा डर गायब हो गया था। 2023 में स्वरा-फहाद की हुई थी शादी फहाद अहमद और स्वरा भास्कर की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। उन्होंने 6 जनवरी 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी की थी। इसके बाद उसी साल सितंबर में कपल ने बेबी गर्ल का वेलकम भी किया था। स्वरा और उनके पति फहाद अहमद ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *