Monday, April 28, 2025
Entertainment

फवाद की फिल्म की इंडिया रिलीज पर भड़के राज ठाकरे:कहा- किसी भी हालत में महाराष्ट्र में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, थिएटर मालिकों को दी चेतावनी

Share News

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने वाली है, जिस पर राज ठाकरे भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसी भी हालत में किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने थिएटर मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर वो पाकिस्तानी फिल्म अपने थिएटर में चलाएंगे, तो उन्हें दुविधा हो सकती है। राज ठाकरे ने भड़कते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट जल्द ही भारत में रिलीज होने वाली है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना किसी भी हालत में फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देगी। पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों में भारत में रिलीज करने की इजाजत क्यों मिल रही है। राज ठाकरे ने दी थिएटर मालिकों को चेतावनी
राज ठाकरे ने आगे लिखा है, सरकारों को इस फिल्म को महाराष्ट्र तो क्या, देश के किसी भी राज्य में रिलीज नहीं होने देना चाहिए। जाहिर है कि बाकी राज्यों को क्या करना है, ये सवाल है, लेकिन यह बात तय है कि इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। राज ठाकरे ने अपनी पोस्ट में इससे पहले पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में रिलीज किए जाने पर हुए विवाद पर रोशनी डाली है। उन्होंने लिखा है, इससे पहले भी जब ऐसी घटनाएं हुई थीं, तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा दिया गया झटका सभी को याद होगा। इसलिए अब थिएटर मालिकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया जाता है कि वे फिल्मों की स्क्रीनिंग की दुविधा में न पड़ें। थिएटर मालिकों को उदारता महंगी पड़ेगी- राज ठाकरे राज ठाकरे आगे लिखते हैं, जिस समय यह फिल्म रिलीज होगी, उसी समय के आसपास नवरात्रि उत्सव शुरू हो जाएगा। मैं नहीं चाहता कि महाराष्ट्र में कोई टकराव हो और ऐसे राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक की इच्छा नहीं होगी। हम नहीं चाहते कि कोई संघर्ष करे, इसलिए हमें समय रहते कदम उठाना चाहिए और देखना चाहिए कि यह फिल्म हमारे देश में रिलीज न हो। मराठी फिल्मों के लिए थिएटर मुहैया करवाने में आनाकानी करने वाले थिएटर मालिक अगर पाकिस्तानी सिनेमा को अपनी जमीन पर आने की इजाजत देंगे तो यह उदारता उन्हें महंगी पड़ेगी। मुझे यकीन है कि सरकार इस पर सही तरह ध्यान देगी। फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही फिर एक बार पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। राज ठाकरे से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी कलाकार अब भारत आएंगे, तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। बताते चलें कि फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट एक पाकिस्तानी फिल्म है, जिसे पाकिस्तान में 2022 में रिलीज किया गया था। फवाद खान के साथ फिल्म में माहिरा खान, हमजा अली अब्बासी और फारिस शफी लीड रोल में है। मनसे नेता बोले- पाकिस्तानी एक्टर यहां आए तो पिटेंगे:थिएटर भी तोड़ देंगे; फवाद खान की फिल्म की इंडिया रिलीज पर विवाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में साफ-साफ कह दिया कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार या फिल्म को भारत में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने तीखे शब्दों में बॉलीवुड पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी कलाकार अगर यहां आकर प्रमोशन करेंगे, तो पिटेंगे। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *