फल से ज्यादा इस पौधे की पत्तियां ताकतवर, काढ़ा लिवर के लिए टॉनिक
Benefits of Makoy: प्रकृति की गोद में कई ऐसी औषधियां हैं, जो फलों के रूप में पाई जाती हैं. जानकारी नहीं होने पर हम बस इनका स्वाद लेते हैं. अगर, इन्हीं फलों को औषधि की तरह खाया जाए तो कई बड़ी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. ऐसा ही एक फल है मकोय. आयुर्वेद में इस फल को कई बीमारियों के लिए रामबाण बताया गया है. देखने में ये फल जामुन की तरह होता है, लेकिन इसके फायदे किसी महंगी दवा की तरह हैं. आइये जानते हैं इसके सेवन से होने वाले फायदे.