Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Entertainment

फलक नाज ने अविनाश सचदेव संग रिश्ते पर की बात:बोलीं- मुझसे बोला ब्रेक लेते हैं, फिर अचानक से मेरी कॉल्स उठाना बंद कर दिया

Share News

टीवी एक्ट्रेस फलक नाज और एक्टर अविनाश सचदेव ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आए थे। शो के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला, जिसके बाद से ही उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगीं। हालांकि, हाल ही में फलक ने खुलासा किया है कि अब उनकी और अविनाश की बातचीत बंद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कैसे समय के साथ दोनों के बीच दूरियां आ गईं। फलक नाज ने एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में अपने और अविनाश सचदेव के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘अविनाश ने मुझसे कहा था कि फलक मुझे नहीं लगता कि ये हो पाएगा यार। जब उसकी मम्मी की तबीयत खराब हुई थी, तब वह एक अलग जोन में चला गया था। उसने मुझसे कहा कि मुझसे यह सब नहीं संभाला जाएगा। अब हमें ब्रेक लेना चाहिए। हालांकि, मुझे उस वक्त ये बात समझ नहीं आई कि आखिर किस चीज का ब्रेक?’ जब फलक नाज से पूछा गया कि क्या अविनाश ने यह बात उन्हें कॉल पर या वॉट्सऐप के जरिए कही थी, तो उन्होंने जवाब दिया, नहीं, उसने यह बात आमने-सामने कही थी, जब हम साथ बैठे थे। उस समय मुझे समझ ही नहीं आया कि वो किस ब्रेक की बात कर रहा है। मैं समझ ही नहीं पाई कि वो क्या कहना चाहता था। इसके बाद उसने मेरी कॉल्स उठाना बंद कर दिया। बता दें कि अविनाश सचदेव ने एक शो के दौरान फलक नाज के प्रति अपनी फिलिंग्स का इजहार किया था। हालांकि, उस समय फलक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इसके बावजूद शो के खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती और आपसी तालमेल बना रहा। उस दौरान उनके बीच कथित रोमांस की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती थीं। साल 2024 में फलक और अविनाश ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था, जिससे उनके रिश्ते में खटास की अटकलें और तेज हो गईं। इस पर पिंकविला से बातचीत में अविनाश ने सफाई देते हुए कहा था, वो बस एक इंटरनेट एरर था। मेरा अकाउंट अचानक लॉगआउट हो गया था। ऐसा कुछ नहीं है। लोगों को करने के लिए कोई और काम नहीं है। इन शोज में नजर आ चुकी हैं फलक नाज टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में फलक नाज ने जाह्नवी भारद्वाज का रोल अदा किया था। इसके बाद वह साल 2013 में तारक मेहता का उल्टा शो में भी नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *