फराह ने न्यूली वेड कपल अदिति-सिद्धार्थ का स्वागत किया:पार्टी में शामिल रहे जावेद अख्तर समेत कई सेलेब्स, मोदक देखकर उछलने लगे राजकुमार राव
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बीते 16 सितंबर को बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ के साथ गुपचुप शादी कर ली। दोनों हाल ही में शादी के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे। यहां डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने दोनों का अपने घर पर स्वागत किया और उनके साथ सेलिब्रेट भी किया। राजकुमार की हिट फिल्म काे भी सेलिब्रेट किया
फराह ने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जश्न मनाने के लिए कई सारे दोस्त हैं। अदिति-सिद्धार्थ की शादी, राजकुमार राव की सबसे बड़ी हिट फिल्म, IC814 में पत्रलेखा और रचित सिंह का बर्थडे। सिर्फ मेरे पास दुनिया के सबसे कमाल के दोस्त हैं।’ वीडियो में हुमा-साकिब समेत कई सेलेब्स दिखे
इस वीडियो में सिद्धार्थ और अदिति सनफ्लावर थीम केक कट करते नजर आ रहे हैं। कपल के अलावा इसमें जावेद अख्तर, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा, हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम, डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा, फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर और फराह के भाई फिल्ममेकर साजिद खान समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। अदिति ने केक काटकर सबसे पहले जावेद अख्तर को खिलाया। वहीं राजकुमार राव मोदक देखकर डांस करने लगे। अदिति-सिद्धार्थ ने सबको सरप्राइज दिया
अदिति और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को तेलंगाना के वानापर्थी स्थित 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में गुपचुप शादी की थी। कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी के फोटोज शेयर करके सबको सरप्राइज दिया था। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अदिति राव हैदरी ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ से शादी की:400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में सीक्रेट मैरिज की, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी कर ली है। तेलंगाना के वानापर्थी में मौजूद 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में इन्होंने गुपचुप शादी रचाई, जिसमें फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। दोनों ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही इन्होंने एक-दूसरे के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…