Tuesday, April 29, 2025
Entertainment

फराह खान पर हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराया केस:टीवी शो में होली को कहा था छपरियों का त्योहार, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Share News

फिल्म डायरेक्टर फराह खान के खिलाफ क्रिमिनल केस का मामला दर्ज हुआ है। फराह खान पर ये केस हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर इंफ्लुएंसर विकास पाठक की तरफ से किया गया है। फराह पर खार पुलिस स्टेशन में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। विकास के वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि होली के त्योहार को ‘छपरी’ त्योहार बताकर फराह ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। कंप्लेन में कहा गया है कि 20 फरवरी, 2025 को पॉपुलर शो ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ में एक्यूज्ड ने होली को ‘छपरियों’ का त्योहार बताया। आमतौर पर छपरी शब्द का इस्तेमाल अपमानजनक शब्दों के साथ किया जाता है। क्या है पूरा मामला दरअसल, ये पूरा विवाद ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ शो के एक एपिसोड से शुरू हुआ है। फराह इस शो की जज हैं। शो के एक एपिसोड में उन्होंने होली को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा कि सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार होली है। फराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। कुछ लोग उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं तो कुछ उन पर कार्रवाई करने की मांग। कुछ यूजर्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक को टैग करके कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *