प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ ने सुनाया ‘दीवाना’ का किस्सा:बोले- शेखर कपूर ने सुझाया था शाहरुख का नाम, बंदूक की नोक पर शूटिंग वाली खबरें महज अफवाह
प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ ने हाल ही में फिल्म दीवाना में शाहरुख खान की कास्टिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पहले शाहरुख ने फिल्म करने से मना कर दिया था, लेकिन जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी, तो हामी भर दी। साथ गुड्डू ने उन खबरों पर रिएक्शन दिया, जिसमें कहा गया था कि शाहरुख को बंदूक की नोक पर फिल्म में काम करने के लिए बुलाया गया था। फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में गुड्डू धनोआ ने कहा, ‘जब मैंने शेखर कपूर को बताया कि अरमान कोहली हमारे प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं और हमें अब लीड एक्टर नहीं मिल रहा है, तब उन्होंने शाहरुख खान का नाम सुझाया। पहले तो मैंने उनसे पूछा कौन शाहरुख तो उन्होंने सर्कस और फौजी जैसे शो के बारे में बताया। इसके बाद मैंने शाहरुख को मीटिंग के लिए बुलाया। यह मीटिंग दिल्ली में हुई थी।’ गुड्डू धनोआ की मानें तो जैसे ही उन्होंने शाहरुख खान को देखा, उन्हें समझ में आ गया कि फिल्म दीवाना के पास एक नया हीरो है। लेकिन उस समय शाहरुख के पास समय नहीं था, क्योंकि वे पहले से ही पांच फिल्मों में काम कर रहे थे। इसलिए उन्होंने दीवाना को साइन करने से मना कर दिया था। लेकिन जैसे ही शाहरुख ने दीवाना की स्क्रिप्ट सुनी, उन्होंने तुरंत फिल्म करने के लिए हां कह दी। इसके बाद मेकर्स ने शाहरुख खान को साइनिंग बोनस के रूप में 11,000 रुपए दिए थे। फिर, यह किस्मत की बात थी कि दीवाना पहले रिलीज हुई। वहीं, उस समय ऐसी खबरें थीं कि अरमान कोहली को इस फिल्म से हटा दिया गया था और शाहरुख खान को शूटिंग के लिए बंदूक की नोक पर बुलाया गया था। गुड्डू धनोआ ने इन खबरों को महज अफवाहें बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अरमान के साथ कोई सीन शूट नहीं किए थे। बंदूक वाली घटना के बारे में उन्होंने कहा, ‘शाहरुख ने हमें कुछ तारीखें दी थीं और हम नटराज स्टूडियो में गाने की शूटिंग के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी पता चला कि शाहरुख दीवाना के लिए शूटिंग पर नहीं आ रहे थे। इसके बाद, मैं उनसे मिलने गोवा गया था। मैं सीधा उनके कमरे में गया और उन्हें जगाया। सबसे पहला सवाल उन्होंने मुझसे यही पूछा, ‘गुड्डू, मुझे शूटिंग के लिए कब आना चाहिए?’ जब मैंने उन्हें बताया कि अगले दिन सेट तैयार हो जाएंगे, तो उन्होंने वादा किया कि वह गोवा में रात की शूटिंग खत्म करने के बाद सुबह सबसे पहले मुंबई उड़ आएंगे। ये जो बंदूक की नोक पर बुलाने वाली बातें हैं, पूरी तरह गलत हैं।’