प्रैक्टिस में पंत-बुमराह की मस्ती, 100-100 डॉलर की शर्त लगाई:ऋषभ बोले- आउट कर दूंगा, जसप्रीत ने कहा- विकेट नहीं गिरने वाला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। दोनों टीमें दबाव में हैं, क्योंकि सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है। दबाव के बीच भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस में मस्ती करते नजर आए हैं। BCCI ने शुक्रवार को इसका वीडियों जारी किया। इस वीडियो में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आपस में 100-100 डॉलर की शर्त लगाई है। BCCI के वीडियो में पंत ने गेंदबाजी की और बुमराह को बैटिंग के लिए बुलाया और आउट भी किया। हालांकि, बुमराह ने आउट होते ही पंत के एक्शन पर सवाल उठा दिया। बता दें कि भारतीय टीम पर्थ टेस्ट से पहले WACA स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। प्रैक्टिस में पंत-बुमराह की मजेदार बातचीत
वीडियो की शुरुआत में पंत नेट्स में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते दिखाई दिए। पंत कहते हैं- ‘मैं आउट कर दूंगा, 100-100 डॉलर की शर्त लगी।’ इस पर बुमराह कहते हैं- ‘विकेट नहीं गिरने वाला। रहने दे।’ इस पर पंत जवाब देते हैं कि मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक विकेट लिया है। इस पर बुमराह बोलते हैं कि मुबारक हो, उसे तुम सजाकर रखो, अब बस करो। पंत पहली बॉल डालते हैं, जिसे बुमराह छोड़ देते हैं। यहां बॉल उठाते हुए पंत कहते हैं- ‘रुक तुझे बाउंसर मारता हूं।’ वे अगली बॉल शॉर्ट लेंथ पर डालते हैं और बुमराह उस बॉल पर पुल करते हैं। इस पर पंत कहते हैं कि यह आउट है। वे कोच मोर्ने मोर्केल से पूछते हैं कि आउट है ना। इस पर कोच असमंजस्य में आ जाते हैं। वहीं, बुमराह कहते हैं कि तेरा एक्शन अवैध है। मैं आउट नहीं हुआ। यहां पंत कहते हैं- नेट्स में तो आउट है। बोर्ड ने फैंस से पूछा आउट है या नहीं, मजेदार जवाब मिले
बोर्ड ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘एक ऐसा कॉन्टेस्ट, जिसने बॉलिंग कोच को सोच में डाल दिया। आप टीम बुमराह है या टीम पंत? क्या पंत ने बुमराह को आउट किया?’ इस पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने हंसने का इमोजी डालते हुए लिखा- ‘टीम बुमराह या टीम पंत। यह बहस कभी पुरानी नहीं होती। किसने बड़ा दांव चला’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अल्टीमेट मुकाबला।’ ————————————————— BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… BGT से पहले केएल राहुल की कोहनी में चोट लगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को प्रैक्टिस मैच के दौरान राहुल की कोहनी में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल लगी और वे स्कैन के लिए मैदान से बाहर चले गए। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया है कि कोहली ने भी एक अज्ञात चोट के लिए स्कैन कराया है। पढ़ें पूरी खबर