प्रेग्नेंसी में कच्चा या पका पपीता कौन सा खाना है सुरक्षित? जानें नुकसान
Should pregnant women eat Raw Papaya: आपने अक्सर सुना होगा लोगों को ये कहते कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं को पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह गर्भपात का कारण बन सकता है. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि कच्चा या पका पपीता कौन सा खाना सुरक्षित है. किसे खाने से मिसकैरेज का खतरा अधिक बढ़ सकता है.