प्रेगनेंसी में खा रही हैं ये चीज, तो सावधान! अभी छोड़ दीजिए… डॉक्टर से जानें
Doctor Tips During Pregnancy: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को बहुत सी सावधानी बरतने की विशेष जरूरत होती है. डॉक्टर बताती हैं, कि इस दौरान मांसाहारी खाना सोच समझ कर खाएं, जैसे इंफेक्टेड मीट, अंडा आदि गर्भस्थ शिशु की मृत्यु का कारण भी बन सकता है. वहीं, मैदा खाने से भी बचना चाहिए. चलिए जॉक्टर ने और क्या बताया जानते हैं.