प्राइवेट नौकरी:Vi ने मैनेजर की पोस्ट पर निकाली वैकेंसी; जॉब लोकेशन एमपी के भोपाल और इंदौर शहर, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई
भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर Vi ने रिटेल डिपार्टमेंट में मैनेजर (फ्रेंचाइजी लीड) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर फ्रेंचाईजी चैनल्स को मैनेज करना और स्टोर लेवल पर सेल्स को मैनेज करने की जिम्मेदारी होगी।
डिपार्टमेंट : रिटेल मार्केटिंग रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस : सैलरी स्ट्रक्चर : अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक Vi में मैनेजर (फ्रेंचाईजी लीड) की एनुअल सैलरी 7 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। जॉब लोकेशन : इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश के भोपाल , इंदौर शहर हैं। अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक : आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। Apply Now कंपनी के बारे में : वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi), आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह की पार्टनरशिप वाली कंपनी है। यह भारत की टॉप टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। Vi एक आल इंडिया इंटीग्रेटेड GSM ऑपरेटर है, जो 2G, 4G, LTE एडवांस्ड, VoLTE, 5G और VoWiFi सर्विसेस देता है। 30 जून 2023 तक, Vi का सब्सक्राइबर बेस 221.4 मिलियन था। ये भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल कम्युनिकेशन नेटवर्क और दुनिया का 11वां सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क है।