Monday, April 7, 2025
Latest:
Jobs

प्राइवेट नौकरी:Courtyard में असिस्टेंट मैनेजर सेल्स के लिए वैकेंसी, 10 लाख तक हो सकती है एनुअल सैलरी

Share News

Courtyard by Marriott ने यूपी लोकेशन के लिए असिस्टेंट मैनेजर (सेल्स) के लिए वैकेंसी निकाली है। सेल्‍स में एक्‍सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। डिपार्टमेंट:
सेल्स मैनेजमेंट रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : इस पोजिशन पर काम करने वाले कैंडिडेटस को नए ट्रेंड के मुताबिक सर्विस प्रोवाइड करवानी होंगी। सेल्स से जुड़ी रोज कि एक्टिविटीज को लीड करना होगा। रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : 1. कोर वर्क एक्टिविटी 2. सेल्स एक्टिविटीज मैनेज करना 3. एक्सपेशनल कस्टमर्स सर्विस एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस : बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, होटल एण्ड रेस्टोरेंट मैनेजमेंट में 2 साल की डिग्री
या
2 साल का सेल्स और मार्केटिंग से जुड़ा एक्सपीरियंस
या
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, होटल और रेस्टोरेंट मैनेजमेंटमें 4 साल की डिग्री। ​​​​सैलरी स्ट्रक्चर : अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक Marriott में सेल्स मैनेजर की एनुअल सैलरी 5.8 लाख रुपए से 10.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। जॉब लोकेशन : ये पोस्ट यूपी के कोर्टयार्ड, आगरा के लिए है। अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक : आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। Apply Now कंपनी : Marriott होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, इंटरनेशनल होटल और रिसॉर्ट्स का ब्रांड है, जो यूएस के बेथेस्डा, मैरीलैंड में स्थित है। 30 जून, 2020 तक, इस ब्रांड के तहत 205,053 कमरों वाले दुनियाभर में 582 होटल और रिसॉर्ट ऑपरेट किये जा रहे थे, इसके अलावा 47,765 कमरों वाले 160 नए होटल्स का प्लान तैयार किया गया था। इसके फाउंडर जे.विलार्ड मैरियट ने इसकी स्थापना 1957 में की गई थी। दुनिया भर में 600 से ज्यादा लोकेशन पर इसकी ब्रांच हैं। ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें… Swiggy ने निकाली सेल्स मैनेजर की वैकेंसी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई; 9 लाख रुपए तक सालाना सैलरी Swiggy ने यूपी में अलग-अलग लोकेशन के लिए सेल्स मैनेजर (ऑफिस/फील्ड वर्क) के लिए वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी सेल्स डिपार्टमेंट के लिए है। पूरी खबर पढ़ें सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें… DRDO में इंजीनियर्स के लिए निकली भर्ती; एज लिमिट 35 साल, कोई एप्लिकेशन फीस नहीं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO में रिसर्च एसोसिएट (RA) और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *