Thursday, July 24, 2025
Latest:
Entertainment

प्रभास को जोकर कहने पर अरशद पर भड़के कल्कि डायरेक्टर:नाग अश्विन बोले- बोलने से पहले शब्दों पर ध्यान देना चाहिए

Share News

हाल ही में अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ को क्रिटिसाइज किया था। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में प्रभास को जोकर की तरह दिखाया है। अब अरशद के इस बयान पर फिल्म कल्कि के डायरेक्टर नाश अश्विन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि एक्टर को बोलने से पहले शब्दों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। डायरेक्टर बोले- इतनी नफरत क्यों फैला रहे हो? नाग अश्विन ने कहा- तुम कौन हो यार? इतनी नफरत क्यों? बंटवारा क्यों फैला रहे हो? हम सब इसमें एक साथ हैं। शांत रहे। क्या मैं आपको एक बुज्जी खिलौना भेज सकता हूं। डायरेक्टर ने अरशद के बच्चों के लिए भी बुज्जी भेजने की बात की। बता दें, फिल्म कल्कि में प्रभास का AI असिस्टेंट बुज्जी था, जिसे कीर्ति सुरेश ने अपनी आवाज दी थी। ‘अब नार्थ-साउथ या बॉली बनाम टॉली जैसी चीजें नहीं हैं’ नाग अश्विन ने आगे कहा- आइए पीछे की ओर न जाएं। अब नार्थ-साउथ या बॉली बनाम टॉली नहीं है। अरशद साहब को अपने शब्द बेहतर ढंग से चुनने चाहिए थे, लेकिन यह ठीक है। मैं प्रभास को कल्कि 2 में बेहतर दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। नाग ने आगे लिखा- दुनिया में पहले से ही बहुत ज्यादा नफरत है भाई। हम कोशिश कर सकते हैं कि इसमें कुछ न जोड़ा जाए। मुझे पता है कि प्रभास को भी ऐसा ही महसूस होगा। अब पढ़िए अरशद ने प्रभास और फिल्म कल्कि पर क्या कहा था? हाल ही में यूट्यूबर समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में जब अरशद से पूछा गया कि उन्होंने हाल ही में कौन सी बुरी फिल्म देखी है तो उन्होंने ‘कल्कि’ का नाम लिया। अरशद ने आगे कहा था, ‘प्रभास को देखकर मैं वास्तव में दुखी हुआ। वो क्यों थे उस फिल्म में.. माफी चाहूंगा पर वो एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं ‘मैड मैक्स’ (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा.. मुझे नहीं समझ में आता।’ फैंस ने किया अरशद को ट्रोल
अब प्रभास को जोकर कहने पर एक्टर के फैंस अरशद को बुरी तरह ट्रोल कर रहे। एक फैन ने लिखा था, ‘कल्कि फिल्म की पार्किंग का कलेक्शन भी अरशद वारसी के पूरे करियर कलेक्शन से ज्यादा है।’ वहीं एक और फैन ने कमेंट किया, ‘कोई मुझे बताएगा कि अरशद ने आखिरी बार कौन सी हिट फिल्म दी थी।’ प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1100 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं वर्कफ्रंट पर अरशद को आखिरी बार वेब सीरीज ‘असुर’ और ‘मॉडर्न लव मुंबई’ में देखा गया था। वो इन दिनों ‘जॉली एलएलबी 3’ पर काम कर रहे हैं जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *