पोषक तत्वों का पावर हाउस है यह सब्जी, इन बीमारियों में है बेहद असरदार
Sogri Pod Medicinal Properties: राजस्थान के धोरों में उगने वाली हरी पत्तेदार सब्जियों में शुमार सोगरी की फली औषधीय गुणों से भरपूर है. सोगरी की फली को पोषक तत्वों का पावरहाउस भी कहा जाता है. सोगरी की फली सेवन करने से खांसी, गठिया जैसी बीमारी को ठीक हो जाती है. सोगरी की फली में मौजूद फ्लेवोनोइड्स उच्च रक्तचाप, दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है.