पोषक तत्वों का खजाना है पपीता, रोज खाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Papaya benefits: कुछ फलों का रोज सेवन किया जा सकता है. तो कुछ फलों को रोज न खाने की सलाह दी जाती है. पपीता भी एक ऐसा फल है, जिसे हर मौसम में आप खा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि रोज पपीते का सेवन करना भी हानिकारक हो सकता है. इसे रोज खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. अपच की समस्या भी शुरू हो सकती है. इस बारे में लोकल 18 से बात की डॉक्टर से.