Entertainment

पॉलिटिक्स के लिए फिल्में छोड़ रहे हैं विजय!:‘थलापति 69’ होगी एक्टर की आखिरी फिल्म, 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

Share News

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस करने के लिए फिल्मी करियर छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच शनिवार शाम KVN प्रोडक्शंस ने एक्टर की आखिरी फिल्म ‘विजय 69’ से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भी विजय लोकतंत्र की लड़ाई करते नजर आएंगे। मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने विजय का चेहरा दिखाए बिना उनकी हिट फिल्मों के सीन का एक वीडियो शेयर किया। 30 सालों से हमारा मनोरंजन करने के लिए थैंक्स
इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी पहली तमिल फिल्म है। यह एक फेस्टिवल है। थलापति के लिए प्यार। हम सभी आपकी फिल्मों के साथ बड़े हुए हैं और आप हर कदम पर हमारे जीवन का हिस्सा रहे हैं। 30 सालों से भी ज्यादा समय तक आपने हमारा मनोरंजन किया है, उसके लिए आपका धन्यवाद।’ अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की रिलीज के बाद विजय फिल्मों से लंबा ब्रेक लेकर पूरी तरह पॉलिटिक्स पर फोकस करेंगे। 2 फरवरी को की थी पार्टी लॉन्च
विजय ने इसी साल 2 फरवरी को अपनी पॉलिटिकल पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कषगम’ लॉन्च की थी। इसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है। माना जा रहा है कि एक्टर विजय 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी लॉन्च इवेंट पर कहा था- फिल्में करता रहूंगा
फरवरी में पार्टी लॉन्च करते वक्त विजय ने कहा था कि वो किसी और पार्टी को सपोर्ट नहीं करेंगे। पार्टी के जरिए वो तमिलनाडु के लोगों की सेवा करेंगे और साथ ही फिल्मों में भी काम करते रहेंगे। 1992 में किया था एक्टिंग डेब्यू
विजय ने 1992 की फिल्म ‘नालैया थीरपू’ में लीड एक्टर के तौर पर शुरुआत की और तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन गए। अब तक 68 फिल्मों में काम करने वाले विजय ने अपने करियर में ‘मास्टर’ और ‘थेरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। एक्टर की पिछली फिल्म वेंकट प्रभु की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ है, जो बीते 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *