पेशाब करते समय होती है जलन, 7 तरीकों से किडनी को करें डिटॉक्स, रखें हेल्दी
Ways to keep kidney healthy: किडनी का हेल्दी रहना संपूर्ण सेहत के लिए जरूरी है. किडनी कई महत्वपूर्ण काम करती है जैसे ब्लड साफ करना, शरीर से टॉक्टिस, व्यर्थ पदार्थों को बाहर निकालना आदि. ये कई जरूरी हॉर्मोंस भी प्रोड्यूस करती है. हेल्दी आदतों को अपना कर आप क्रोनिक किडनी डिजीज से बचे रह सकते हैं. कुछ अच्छी आदतें, खानपान, जीवनशैली को अपना कर आप गुर्दे (Kidney) को स्वस्थ रख सकते हैं. आपको कुछ नेचुरल डिटॉक्स चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो किडनी को हमेशा स्वस्थ रख सकती हैं.