पेरेंट्स के तलाक पर सोहेल खान के बड़े बेटे बोले:छोटे भाई को डिवोर्स का मतलब नहीं पता था, उसने गूगल पर सर्च किया था
सीमा सजदेह इस समय नेटफ्लिक्स के शो द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक एपिसोड में बड़े बेटे निर्वाण के साथ सोहेल खान संग अपने तलाक पर बात की। इस दौरान निर्वाण ने बताया कि तलाक के वक्त उनके छोटे भाई योहान को इसका मतलब तक नहीं पता था, तो उसने गूगल पर सर्च किया था। बता दे, कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम निर्वाण और योहान हैं। दरअसल, शो के एक एपिसोड में सीमा सजदेह बेटे निर्वाण से पूछती हैं लोग मेरे आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं। क्या तुम मुझसे नाराज हो? इस पर निर्वाण जवाब देते हैं, ‘नहीं मां बिल्कुल नहीं। हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है। अगर आप खुश हैं, तो हम आपके लिए खुश हैं।’ पेरेंट्स के तलाक पर निर्वाण बोलते हैं, ‘आपका तलाक सार्वजनिक रूप से हुआ। यह उस समय हुआ जब योहान शायद डिवोर्स शब्द को भी नहीं जानता था। तो जब यह सब हो रहा था, वह शायद सब कुछ सीख रहा था। मैंने उसे देखा था वह गूगल पर तलाक शब्द का मतलब सर्च कर रहा था।’ निर्वाण ने आगे कहा, ‘तलाक के बाद आप वर्ली शिफ्ट हो गई थीं। ये बात योहान के लिए स्वीकार करना मुश्किल था, क्योंकि वह बांद्रा के घर में पैदा हुआ था। हम उसी घर में बड़े हुए हैं। योहान के दोस्त बांद्रा में रहते हैं, इसलिए वह ज्यादातर समय पापा के घर पर ही बीताता था। अगर आप (सीमा) वापस बांद्रा आ जाती तो शायद हमारे लिए बहुत कुछ आसान हो जाता।’ सोहेल-सीमा ने की थी भाग कर शादी
सोहेल और सीमा ने 1998 में भागकर शादी की थी। सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं और फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई गई थीं। इसी बीच सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई थी। जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। हालांकि, शादी के 24 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।