Friday, March 14, 2025
Latest:
Entertainment

पेरेंट्स के तलाक के वक्त 11 साल की थीं मलाइका:कहा था-मैं चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुई, बचपन में फाइनेंशियल प्रॉब्लम देखी है

Share News

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का बुधवार को निधन हो गया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में मौत की वजह सुसाइड सामने आ रही है। अनिल अरोड़ा 62 साल के थे। पिता की मौत से मलाइका सदमे में हैं। 2022 में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पेरेंट्स के बारे में बात की थी। 11 साल की थीं मलाइका जब हुआ पेरेंट्स का तलाक मसाला मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था कि बचपन में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे क्योंकि उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। मलाइका पेरेंट्स के सेपरेशन के वक्त 11 साल की थीं। वहीं उनकी बहन अमृता की उम्र केवल 6 साल थी। मलाइका ने पेरेंट्स के सेपरेशन के बारे में कहा था, मम्मी-पापा के तलाक के बाद भी मेरा और मेरी बहन का बचपन अच्छा था लेकिन आसान नहीं था। वो समय काफी उतार-चढ़ाव भरा था। खासकर फाइनेंशियली बहुत मुश्किल था। हमने काफी फाइनेंशियल प्रॉब्लम झेली हैं मलाइका ने आगे कहा था, उस दौरान मेरी मां को मैंने अलग चश्मे से देखा। वो पूरी तरह से इंडिपेंडेंट थीं। उन्होंने अपने दम पर हमें पाल पोसकर बड़ा किया। उनसे ही मुझे इंडिपेंडेंट रहने और अपनी शर्तों पर लाइफ जीने की सीख मिली। उसी दौरान मुझे ये सीख भी मिली कि मुझे मरते दम तक खुद के लिए काम करना होगा। मैं कोई चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुई थी और न ही हमारे पास बहुत ज्यादा पैसे थे। हम वर्किंग क्लास माहौल में पले-बढ़े थे इसलिए मेरे लिए जरुरी था कि मैं अपने पैरों पर खड़ी होकर खुद को फाइनेंशियली सिक्योर करूं। यहां तक कि जब मेरी शादी हुई तब भी मैंने काम करना बंद नहीं किया और अपनी जरूरतों के लिए पति के पैसों पर भी निर्भर नहीं रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *