Friday, July 25, 2025
Latest:
Sports

पेरिस पैरालिंपिक…अवनी शूटिंग के फाइनल में:विमेंस 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे नंबर पर रहीं; शटलर मानसी हारीं

Share News

भारतीय पैरा शूटर अवनी लेखरा पेरिस पैरालिंपिक 2024 के फाइनल में पहुंच गई हैं। अवनी शुक्रवार को विमेंस 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में 625.8 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। एक अन्य शूटर मोना अग्रवाल भी इस इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। वे क्वालिफिकेशन राउंड पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं, पैरा बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स में भारत की मानसी जोशी को ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें यूक्रेन की ओक्साना कोजीना ने 10-21, 21-15, 32-21 से हराया। इससे पहले, उन्हें पहले मुकाबले में इंडोनेशियाई की नंबर-1 सीड कोनिता सयाकुरोह के खिलाफ हार मिली थी। करमज्योति और साक्षी कसाना से भी मेडल की उम्मीद
वहीं, महिला डिस्कस थ्रो F-55 इवेंट के फाइनल में करमज्योति और साक्षी कसाना से भी मेडल की उम्मीद है। प्रीति पाल महिलाओं की 100 मीटर T-35 फाइनल में भाग लेंगी। मनु मेंस के शॉट पुट F-37 फाइनल में खेलेंगे। अरशद शेख मेंस C-2 3000 मीटर इंडिविजुअल परस्यूट क्वालिफाइंग में भाग लेंगे। वहीं, टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पैरा शूटर मनीष नरवाल से भी मेडल की उम्मीद है। पैरा आर्चर शीतल प्री-क्वार्टर फाइनल में
भारतीय तीरंदाज शीतल देवी ने पेरिस पैरालिंपिक के विमेंस कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट के रैंकिंग राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया है। पहली बार पैरालिंपिक में हिस्सा ले रही 17 साल की शीतल ने 720 में से 703 अंक हासिल किए। वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से केवल एक अंक पीछे रह गईं। तुर्की की क्यूरी गिर्डी ने 704 अंकों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और रैंकिंग राउंड में पहले स्थान पर रहीं। दुनिया में बिना आर्म के आर्चरी करने वाले बहुत कम तीरंदाज है। इस पैरालिंपिक में शीतल उन 3 आर्चर में से एक हैं जो पैर की मदद से तीरंदाजी करेंगी। शीतल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वे इस बार मिक्स्ड और सिंगल्स के इवेंट में भाग ले रही है। अब चिली या कोरिया की तीरंदाज से होगा मुकाबला
रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहने की वजह से शीतल देवी को सीधे अंतिम-16 में जगह मिली। शीतल प्री-क्वार्टर फाइनल में चिली की मारियाना जुनिगा और कोरिया की चोई ना मी के बीच होने वाले मैच के विजेता से खेलेंगी। जुनिगा ने टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वे रैंकिंग राउंड में 15वें स्थान पर रहीं। शीतल की जन्म से दोनों बाजुएं नहीं हैं, जिसके चलते वह पैर से आर्चरी करती है। एक अन्य भारतीय तीरंदाज सरिता देवी ने 682 का स्कोर किया और वह नौवें स्थान पर रहीं। वह पहले दौर में मलेशिया की अब्दुल जलील से भिड़ेंगी। पहले दिन के हाइलाइट्स
भारत के मेंस पैरा बैडमिंटन स्टार सुकांत कदम और सुहास यतिराज ने अपने शुरुआती मेंस सिंगल्स SL-3 मैचों में शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले, भारत की पैरा बैडमिंटन महिला सिंगल्स में मानसी जोशी ने तीसरे गेम में SL-3 वर्ग में इंडोनेशियाई नंबर-1 सीड कोनिता सयाकुरोह से हार गई। भारत की पैरालिंपिक 2024 की शुरुआत पैरा बैडमिंटन में भारत बनाम भारत मुकाबले में शुरू हुई, जब नितेश कुमार और थुलासिमथी मुरुगेसन की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने हमवतन सुहास यतिराज और पलक कोहली को हराया। हालांकि, इसके बाद जोड़ी शिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या श्री सिवन को हार का सामना करना पड़ा। वहीं पैरा ट्रैक साइकिलिंग में भारत की ज्योति गडेरिया मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं, जबकि तरूण ने पैरा बैडमिंटन में ग्रुप डी में आसान जीत दर्ज की है, वहीं अरुणा तंवर को पैरा ताइक्वांडो में हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *