पेट में जकड़ी गैस के लिए रामबाण यह है चूर्ण, एक्सपर्ट से जान लें बनाने की विधि
Gas Problem Home Remedies: यदि आप गैस की समस्या का स्थाई समाधान चाहते हैं, तो फिर आज हम आपको आयुर्वेद पर आधारित जिस चूर्ण की जानकारी दे रहे हैं, उसका सेवन जल्द से जल्द शुरू कर दें. आयुर्वेदाचार्यों की माने तो, इस चूर्ण के सेवन से पाचन से संबंधित हर एक समस्या का समाधान किया जा सकता है. इस चूर्ण को बनाने में जीरा, सौंफ, अजवाइन, पीपली, सोंठ तथा काली मिर्च बेहद खास है. दो चुटकी या एक चम्मच चूर्ण का सेवन करने से गजब के फायदे मिलेंगे.