Monday, December 23, 2024
Latest:
Technology

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं:बाइक्स की लॉन्चिंक के बाद 20% ज्यादा चढ़ा ओला, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO 21 अगस्त को ओपन होगा

Share News

कल की बड़ी खबर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में तेजी और हिंदुस्तान जिंक के शेयर में गिरावट से जुड़ी रही। ओला इलेक्ट्रिक की बाइक्स लॉन्च होने के बाद उसके शेयर में 20% से ज्यादा की तेजी रही। ये 133 रुपए पर पहुंच गया है। ओला के शेयर को ब्रोकरेज फर्म HSBC से पहली बाय रेटिंग भी मिली है। वहीं, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) का शेयर शुक्रवार (16 अगस्त) को करीब 10% गिरा। कंपनी का शेयर 9.40% की गिरावट के साथ 518 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल, वेदांता ग्रुप हिंदुस्तान जिंक में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी 3.17% हिस्सेदारी बेच रहा है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% चढ़कर 133 रुपए पर पहुंचा: HSBC ने 140 रुपए का टारेगट दिया, कल ओला ने बाइक्स लॉन्च की थी ओला इलेक्ट्रिक की बाइक्स लॉन्च होने के बाद आज उसके शेयर में 20% की तेजी रही। ये 133 रुपए पर पहुंच गया है। ओला के शेयर को ब्रोकरेज फर्म HSBC से पहली बाय रेटिंग भी मिली है। ओला ने 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर लॉन्च की थी। कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट ‘संकल्प 2024’ में बाइक के 3 मॉडल रोडस्टर, रोडस्टर X, रोडस्टर प्रो पेश किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. हिंदुस्तान जिंक के शेयर करीब 10% गिरा: वेदांता OFS से कंपनी की 3.17% हिस्सेदारी बेच रही, इस वजह से ही शेयरों में आई गिरावट हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) का शेयर आज शुक्रवार (16 अगस्त) को करीब 10% गिरा। कंपनी का शेयर 9.40% की गिरावट के साथ 518 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल, वेदांता ग्रुप हिंदुस्तान जिंक में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी 3.17% हिस्सेदारी बेच रहा है। वेदांता OFS में 486 रुपए के भाव से हिंदुस्तान जिंक के शेयर बेच रही है, जो कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 50 रुपए कम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO 21 अगस्त को ओपन होगा: 23 अगस्त तक बोली लगेगी, रिटेल इन्वेस्ट मिनिमम ₹14,832 निवेश कर सकते हैं IT सॉल्यूशन प्रोवाइडर करने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) अगले हफ्ते बुधवार (21 अगस्त) को ओपन होगा। निवेशक 23 अगस्त तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 214.76 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए ओरिएंट टोटल 10,425,243 शेयर बेचेगी। इसमें, 120 करोड़ रुपए के 5,825,243 फ्रेश शेयर और कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 94.76 करोड़ रुपए के 4,600,000 शेयर बेच रहे हैं। 28 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का IPO 19 अगस्त को खुलेगा: इसके जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है कंपनी, 21 अगस्त तक निवेश का मौका इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO सोमवार 19 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 21 अगस्त तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। 26 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹600.29 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए इंटरआर्च ₹200 करोड़ के 2,222,222 नए शेयर इश्यू कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹400.29 करोड़ के 4,447,630 शेयर बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. मोटो g45 स्मार्टफोन 21 अगस्त को लॉन्च होगा: इसमें 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले, 50MP और 5000mAh; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹16,000 स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 21 अगस्त को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो g45 5G’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके लॉन्च की जानकारी दी है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले, क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन के लेकर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत 16,000 रुपए हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इसे कंफॉर्म नहीं किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *