पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:स्विगी IPO के साइज को बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपए करेगी, हीरो एक्सट्रीम 160R 2V भारत में लॉन्च
कल की बड़ी खबर स्विगी से जुड़ी रही। स्विगी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के साइज को बढ़ाने जा रही है। कंपनी अब IPO में नए शेयरों की बिक्री के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। वहीं हीरो मेटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R 2V को लॉन्च किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. स्विगी IPO के साइज को बढ़ाएगी: कंपनी का अब 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान, पहले IPO साइज 3,750 करोड़ रुपए था ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के साइज को बढ़ाने जा रही है। कंपनी अब IPO में नए शेयरों की बिक्री के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। पहले इस IPO का साइज 3,750 करोड़ रुपए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विगी का यह प्लान उसके पिछले अनुमान से 1,250 करोड़ रुपए या 150 मिलियन डॉलर ज्यादा है। यह इजाफा बताता है कि कंपनी तेजी से बढ़ते बाजार और कॉम्पिटीशन में खुद को और मजबूत करना चाहती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सोना ₹241 बढ़कर ₹71,619 पर पहुंचा: चांदी ₹671 महंगी होकर ₹82,151 प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत सोने-चांदी की कीमतों में 10 सितंबर को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 241 रुपए बढ़कर 71,619 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को इसके दाम 71378 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं चांदी 671 रुपए बढ़कर 82,151 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 81,480 रुपए प्रति किलो पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO दूसरे दिन 8.08 गुना भरा: रिटेल कैटेगरी में 4.25 गुना सब्सक्राइब हुआ, 11 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का 10 सितंबर को दूसरा दिन रहा। ये IPO 11 सितंबर तक खुला रहेगा। ये IPO दूसरे दिन टोटल 8.08 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं रिटेल कैटेगरी में 4.25 गुना भरा है। पहले दिन ये 2.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर है। IPO के जरिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस 6,560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में 3,560 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 3,000 करोड़ रुपए का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. ओपन हुआ PN गाडगिल ज्वैलर्स का IPO: 12 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम 14,880 रुपए करने होंगे निवेश PN गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO (10 सितंबर) ओपन हो गया है। निवेशक 12 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 17 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। PN गाडगिल ज्वैलर्स इस इश्यू के जरिए टोटल ₹1,100 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹850 करोड़ के 17,708,334 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹250 करोड़ के 5,208,333 शेयर बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. वेस्टर्न कैरियर्स का IPO 13 सितंबर को ओपन होगा: 18 सितंबर तक बोली लगेगी, रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम ₹14,964 निवेश कर सकते हैं लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) इस हफ्ते शुक्रवार (13 सितंबर) को ओपन होगा। निवेशक 18 सितंबर तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 492.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी टोटल 28,655,813 शेयर बेचेगी। इसमें, 400 करोड़ रुपए के 23,255,813 फ्रेश शेयर और कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 92.88 करोड़ रुपए के 5,400,000 शेयर बेच रहे हैं। सोमवार, 23 सितंबर कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च: फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, AI भी मिलेगा; जानें आईफोन-15 से कितना अलग एपल ने आईफोन-16 लॉन्च कर दिया है। इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में नया बटन दिया है। यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. हीरो एक्सट्रीम 160R 2V भारत में लॉन्च: अपडेटेड बाइक में ड्रेग रेस टाइमर और सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर्स, कीमत ₹1.11 लाख हीरो मेटोकॉर्प ने (10 सितंबर) भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R 2V को लॉन्च किया है। भारतीय टू-व्हीलर मेकर ने हाल ही में हीरो एक्सट्रीम 160R 4V के 2024 मॉडल को लॉन्च किया था, इसके बाद अब एक्सट्रीम 160R 2V के अपडेटेड वर्जन को पेश किया है। अपडेट के बाद कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए रखी है, जो एक्सट्रीम 160R 4V से 28 हजार रुपए सस्ती है। बाइक अब एक्सट्रीम 160R 4V की तरह ड्रेग रेस टाइमर, सिंगल-चैनल ABS, टेल-लाइट और सिंगल-पीस सीट जैसे फीचर्स से लैस है। इसका मुकाबला बजाज पल्सर N150 (₹1.25 लाख) और यामाहा FZ रेंज की बाइक्स (₹1.17 लाख-₹1.30 लाख) से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 8. वीवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन 12 सितंबर को लॉन्च होगा: 50MP सेल्फी कैमरा, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और MD-9200+ प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30,000 चाइनीज टेक कंपनी वीवो 12 सितंबर को ‘वीवो T3 अल्ट्रा’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट का जानकारी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट (MD-9200+ प्रोसेसर) से लैस होगी। इसका अंतुतु स्कोर 1600k है, जो इसे सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन बनाता है। वीवो T3 अल्ट्रा में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…