पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 2.37% पर आई, स्टैलियन इंडिया का IPO 16 जनवरी को ओपन होगा
कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। दिसंबर महीने में थोक महंगाई बढ़कर 2.37% पर आ गई है। इससे पहले नवंबर में ये 1.89% पर थी। अक्टूबर महीने में यह 2.36% पर थी। वहीं क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 29% ऊपर ₹374 पर लिस्ट हुआ। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 2.37% पर आई: आलू, प्याज, अंडे, मांस-मछली और फलों की कीमतें बढ़ीं; नवंबर में 1.89% पर थी दिसंबर महीने में थोक महंगाई बढ़कर 2.37% पर आ गई है। इससे पहले नवंबर में ये 1.89% पर थी। अक्टूबर महीने में यह 2.36% पर थी। आलू, प्याज, अंडे, मांस-मछली और फलों की थोक में कीमतें बढ़ी हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज यानी 14 जनवरी को ये आंकड़े जारी किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का शेयर 29% ऊपर ₹374 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹290 था, ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 29% ऊपर ₹374 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 27.5% ऊपर ₹370 पर लिस्ट हुआ। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के IPO का इश्यू प्राइस ₹290 था। यह IPO 7 जनवरी से 9 जनवरी तक बोली लगाने के लिए ओपन था, जो टोटल 195.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में IPO 256.46 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 139.77 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 268.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी को ओपन होगा:20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850 स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 16 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 23 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹199.45 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹160.73 करोड़ के 1,78,58,740 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। वहीं, इसके साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹38.72 करोड़ के 43,02,656 शेयर बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. लक्ष्मी डेंटल का IPO पहले दिन टोटल 5.33 गुना सब्सक्राइब: रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 12.61 गुना की बिडिंग, आज बोली लगाने का दूसरा दिन लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए मंगलवार को बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले कारोबारी दिन यह IPO टोटल 5.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू सबसे ज्यादा 12.61 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके साथ ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 0.13 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 10.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। लक्ष्मी डेंटल के IPO के लिए निवेशक कल यानी 15 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 20 जनवरी को कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹698.06 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹560.06 करोड़ के 1,30,85,467 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ₹138 करोड़ के 32,24,299 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…