पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:होंडा ने कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया; TRAI ने जियो, एयरटेल, VI और BSNL पर जुर्माना लगाया
कल की बड़ी खबर TRAI से जुड़ी रही। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में फेल होने की वजह से रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (VI) और BSNL पर जुर्माना लगाया है। वहीं जापानी कार मेकर्स होंडा और निसान ने मर्जर के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी MOU साइन किया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. TRAI ने जियो, एयरटेल, VI और BSNL पर जुर्माना लगाया: स्पैम कॉल-मैसेज पर रोक लगाने में फेल रहीं थीं, कंपनियों पर टोटल ₹141 करोड़ का जुर्माना बकाया टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में फेल होने की वजह से रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (VI) और BSNL पर जुर्माना लगाया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। चार बड़ी कंपनियों के अलावा कई छोटे टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर भी ट्राई ने जुर्माना लगाया गया है। ट्राई ने टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) के तहत सभी कंपनियों पर यह जुर्माना लगाया है। लेटेस्ट राउंड में ट्राई ने सभी कंपनियों पर टोटल ₹12 करोड़ का जुर्माना लगाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. होंडा-निसान का मर्जर जून में होगा: कंपनियों ने साइन किया MOU; मिलकर होल्डिंग कंपनी बनाएंगी, अपने ब्रांड के लिए अलग काम भी करेंगी जापानी कार मेकर्स होंडा और निसान ने मर्जर के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी MOU साइन किया है। कंपनियों के बीच सोमवार (23 दिसंबर) को पहले फेज की बातचीत हुई। कंपनियों ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी है। होंडा-निसान का यह मर्जर अगले साल जून तक फाइनल हो सकता है। कंपनियां इस डील के जरिए एक होल्डिंग कंपनी बनाएंगी, जिसमें इसमें दोनों की बराबर की हिस्सेदारी होगी। नई होल्डिंग कंपनी टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज (TSE) में अगस्त 2026 तक लिस्ट हो जाएगी। इसके अलावा, दोनों अपने-अपने ब्रांड को भी बढ़ाने के लिए काम करेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. बजट के दिन शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार: BSE-NSE पर आम दिनों की तरह कारोबार होगा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी खुलेगा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शनिवार, 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट के कारण खुले रहेंगे। उस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। दोनों एक्सचेंज नार्मल ट्रेड के लिए हमेशा की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी 1 फरवरी को मॉर्निंग सेशन में कारोबार के लिए खुला रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. कॉलिंग के लिए अलग से पैक जारी करेंगी कंपनियां: डुअल-सिम और डेटा पैक नहीं लेने वाले 30 करोड़ यूजर्स को फायदा होगा टेलीकॉम कंपनियों को अब अपने यूजर्स के लिए वॉइस+SMS पैक का ऑप्शन अलग से देना होगा। क्योंकि कई यूजर्स केवल कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्हें मौजूदा डेटा पैक के साथ कॉलिंग+SMS के लिए रिचार्ज करना होता है, जो काफी महंगा पड़ता है। वहीं कई यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एक कॉलिंग के लिए तो दूसरा इंटरनेट के लिए होता है, लेकिन उन्हें रिचार्ज दोनों के लिए करना पड़ता है। ऐसे में सरकार इसके लिए नई गाइडलाइन लाने की तैयारी कर रही है। इससे देश के करीब 30 करोड़ यूजर्स को डायरेक्ट फायदा मिल सकता है। CNBC ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. ओला S1 प्रो का ‘सोना’ एडिशन रिवील: इलेक्ट्रिक स्कूटर में 24 कैरेट गोल्ड के एलिमेंट्स, फुल चार्ज पर 195km तक की रेंज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ईवी लाइनअप के टॉप मॉडल S1 प्रो का सोना लिमिटेड एडिशन रिवील किया है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो पर ही बेस्ड है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। ई-स्कूटर में 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर के मिरर हैंडल, ब्रेक लीवर, साइड स्टैंड, पिलियन फुटरेस्ट और ग्रैब रेल पर 24 कैरेट की परत चढ़ी है। इसके अलावा स्कूटर में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। स्कूटर में पहले की तरह फुल चार्ज पर 195km तक की IDC रेंज मिलेगी। कंपनी ने लिमिटेड स्कूटर्स की संख्या की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 6. होंडा ने कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया: कंपनी की गाड़ियां 1 जनवरी से 2% महंगी मिलेंगी, वजह मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ना मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स के बाद होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट मार्केटिंग कुणाल बहल ने बताया कि होंडा की कारों की कीमतें 2% तक बढ़ जाएंगी। नई कीमतें जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगी। बहल ने कहा कि कंपनी लागत में आने वाली बढ़ोतरी का असर ग्राहकों पर न पड़े इसके लिए लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई थर्ड जनरेशन अमेज की कीमत पर जनवरी के मध्य में समीक्षा की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…