पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:हीरो मोटोकॉर्प को ₹17 करोड़ का टैक्स नोटिस, GST डिपार्टमेंट के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी कंपनी
कल की बड़ी खबर हीरो मोटोकॉर्प से जुड़ी रही। हीरो मोटोकॉर्प को दिल्ली GST डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से 17 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। वहीं इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. हीरो मोटोकॉर्प को ₹17 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस: दिल्ली GST डिपार्टमेंट के इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को दिल्ली GST डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से 17 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार (18 अगस्त) को रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। हीरो ने कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट के डिसएलाउंस के लिए 17 अगस्त 2024 का एक ऑर्डर मिला है। नोटिस के अनुसार, टैक्स डिमांड 9,38,66,513 रुपए, इंटरेस्ट 7,32,15,880 रुपए और पेनल्टी 93,86,651 रुपए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. बिहार में सोने की खरीदारी 89% बढ़ी: चार साल में 523% बढ़े निवेशक, निवेश की राशि 220% बढ़ी; MP-राजस्थान में 4 गुना से ज्यादा बढ़े आर्थिक रूप से पिछड़े माने जाने वाले ‘हिंदीभाषी राज्य’ कोविड के बाद ‘दम’ दिखा रहे हैं। उत्तर प्रदेश (UP) में 4 साल में करीब साढ़े चार गुना शेयर निवेशक बढ़े। म्यूचुअल फंड में निवेश भी करीब तीन गुना हो गया। मध्यप्रदेश (MP), राजस्थान और बिहार में ट्रेंड लगभग ऐसा ही है। MP में शेयर में निवेश करने वाले 4.75 गुना, म्यूचुअल फंड वाले 3 गुना बढ़े। गहनों की खरीद भी 55% बढ़ गई। राजस्थान शेयर निवेशकों की संख्या में कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. वीवो T3 प्रो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग जल्द: इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000 चाइनीज टेक कंपनी वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में T-सीरीज का नया स्मार्टफोन T3 प्रो 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग कंफॉर्म की है। कंपनी की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन में कंपनी आइ प्रोटेक्शन फीचर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. इस हफ्ते ओपन होंगे दो IPO: इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज में निवेश का मौका, देखें इनसे जुड़ी जरूरी बातें इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। हम आपको इन दोनों IPO के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से इसमें निवेश कर सकें। इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO सोमवार 19 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 21 अगस्त तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। 26 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: FOMC मिनट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। FOMC मिनट्स, जैक्सन होल सिंपोजियम, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…