Business

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:इजराइल-ईरान वॉर से क्रूड ऑयल की कीमत 4% तक बढ़ी, 6 महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री 25% बढ़ी

Share News

कल की बड़ी खबर क्रूड ऑयल से जुड़ी रही। इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद क्रूड ऑयल की कीमत 4% तक बढ़ गई है। इस वजह से ऑयल की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ऑयल की कीमतों में तेजी जारी रहती है तो यह भारतीय इकोनॉमी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। वहीं सितंबर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री सालाना आधार पर 25% बढ़ी है। कुल EV रजिस्ट्रेशन (सभी सेगमेंट मिलाकर) 1.49 लाख रहे। बीते साल सितंबर में 1.19 लाख EV रजिस्टर्ड हुई थी। इस साल में में यह आंकड़ा 1.47 लाख रहा था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. इजराइल-ईरान वॉर से क्रूड ऑयल की कीमत 4% तक बढ़ी: तेल की कीमतों में तेजी जारी रही तो भारतीय इकोनॉमी पर पड़ेगा असर इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद क्रूड ऑयल की कीमत 4% तक बढ़ गई है। इस वजह से ऑयल की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ऑयल की कीमतों में तेजी जारी रहती है तो यह भारतीय इकोनॉमी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। इसकी वजह यह है कि भारत ऑयल की अपनी ज्यादातर जरूरत इंपोर्ट से पूरी करता है। ईरान के हमलों के बाद इजराइल ने बदला लेने की धमकी दी है। उसने कहा है कि ईरान को इन हमलों की बड़ी कीमत चुकानी होगी। ऐसे में आगे क्रूड में और तेजी आ सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. 6 महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री 25% बढ़ी: कुल 8 लाख वाहन बिके, ई-कारों में 1.3% की ही बढ़ोतरी हुई सितंबर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री सालाना आधार पर 25% बढ़ी है। कुल EV रजिस्ट्रेशन (सभी सेगमेंट मिलाकर) 1.49 लाख रहे। बीते साल सितंबर में 1.19 लाख EV रजिस्टर्ड हुई थी। इस साल में में यह आंकड़ा 1.47 लाख रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 19% वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान कुल 8.37 लाख EV रजिस्टर्ड हुए। बीते साल समान अवधि में 7.02 लाख वाहन रजिस्टर्ड हुए थे। वाहन पोर्टल के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल (कारें व SUV) की बिक्री 43,120 यूनिट रही। बीते साल समान अवधि में 42,550 ई-पैसेंजर व्हीकल बिके थे। पहली तिमाही में बिक्री 8.6% बढ़कर 22,749 यूनिट पहुंच गई थी। दूसरी तिमाही में बिक्री 6% घटकर 20,141 यूनिट रह गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. RBI की मीटिंग से पहले मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी में बदलाव: सरकार ने 3 नए सदस्यों की नियुक्ति की, 7-9 अक्टूबर को होगी मीटिंग सरकार ने मंगलवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC), में राम सिंह, सौगत भट्टाचार्य और नागेश कुमार सहित तीन नए बाहरी सदस्यों की नियुक्ति की है। MPC में 6 सदस्य हैं, जिनमें से तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव रंज हैं। जबकि, तीन बाहरी सदस्यों की नियुक्ति चार साल के लिए केंद्र सरकार करती है। अभी MPC के बाहरी सदस्यों में प्रोफेसर आशिमा गोयल, प्रोफेसर जयंत वर्मा और नई दिल्ली के वरिष्ठ सलाहकार शशांक भिडे हैं। इनका कार्यकाल इसी हफ्ते खत्म हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. स्कोडा एलरोक इलेक्ट्रिक SUV ग्लोबल मार्केट में रिवील:फुल चार्ज पर 560 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज का दावा, अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से मुकाबला चेक रिपब्लिकन कार मैकर कंपनी स्कोडा ऑटो ने आज (2 अक्टूबर) को अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV एलरोक को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। एलरोक स्कोडा के नए ‘मॉडर्न सॉलिड’ डिजाइन लेंग्वेज वाला पहला मॉडल है। कंपनी का दावा है कि स्कोडा एलरोक एक बार फुल चार्ज करने पर 560 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में रियरव्यू कैमरा, क्रू प्रोटेक्ट असिस्ट, साइड असिस्ट, 13-इंच इंफोटेनमेंट और स्मार्टलिंक जैसे फीचर्स शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें… ब्लूचिप फंड्स ने 1 साल में दिया 71% का रिटर्न: इसमें निवेश करना रहता है कम रिस्की, जानें इसमें जुड़ी जरूरी बातें अगर आप कम रिस्क के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लूचिप फंड में निवेश करना सही साबित हो सकता है। इसमें कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है। बीते 1 साल में ब्लूचिप फंड्स ने 71% तक का रिटर्न दिया है। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो ब्लूचिप फंड में निवेश करना आपको अच्छा फायदा दिला सकता है। यहां हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल बुधवार को बाजार बंद था, तो मंगलवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *