पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं:क्रूड ऑयल की कीमतें तीन साल के निचले स्तर पर, अभी आंध्रा में सबसे महंगा ₹108/लीटर है पेट्रोल
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के सेक्रेटरी पंकज जैन ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक कम रहती है तो तेल कंपनियां फ्यूल की कीमतों को कम करने पर विचार करेंगी। दरअसल, तेल की कीमतें हाल ही में तीन साल के निचले स्तर पर आ गई हैं, जिससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों मुनाफा बढ़ा है। संभव है कि महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे प्रमुख राज्यों में चुनावों से पहले इसका फैसला हो सकता है। मार्च में 2 रुपए तक कम हुए थे फ्यूल के दाम इससे पहले मार्च में तेल की कीमतों में गिरावट के कारण खुदरा विक्रेताओं, विशेष रूप से सरकारी कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा था। इसके बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने सरकार के आदेश के बाद कीमतें 2 रुपए तक कम की थी। ये कंपनियां देश के ऑयल मार्केट में 90% की हिस्सेदारी रखती हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल आंध्र प्रदेश में है। यहां एक लीटर पेट्रोल 108.46 रुपए प्रति लीटर है। इसके बाद केरल में 107 रुपए /लीटर, मध्य प्रदेश में 106 रुपए /लीटर और बिहार में 105 रुपए लीटर है। वहीं, आंध्र प्रदेश में डीजल की कीमत 96 रुपए/लीटर है। पेट्रोल की कीमत को ग्लोबल मार्केट से जोड़तक 2010 में डिकंट्रोल कर दिया गया था और डीजल की कीमत को 2014 में नियंत्रण मुक्त कर दिया गया था। देश के 13 राज्यों में 100 रुपए लीटर से महंगा है पेट्रोल नोट: पेट्रोल-डीजल के दाम औसत और रुपए प्रति लीटर में हैं।