Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Business

पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद कम:चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम का मुनाफा 24% घटा, कमाई 4% कम हुई; ₹5 डिविडेंड देगी कंपनी

Share News

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1,27,658 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले आधा (3.69%) कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,32,554 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कुल कमाई में से कर्मचारियों की सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 3,214 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही से 24% कम है। पिछले साल कंपनी को 4,224 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। रेवेन्यू 4% घटकर ₹1.27 लाख करोड़ रहा चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम ने अपने संचालन और प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर 1,26,865 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 4% कम हुआ है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 1,32,057 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। तिमाही नतीजों में निवेशकों के लिए क्या? चौथी तिमाही में नतीजों के साथ भारत पेट्रोलियम ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 5 रुपए डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं, जिसे लाभांश कहा जाता है। मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार कंपनी का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर है। विश्लेषकों का अनुमान था कि कंपनी के मुनाफे में बड़ी गिरावट आएगी लेकिन गिरावट उम्मीद से कम रहा। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें 4 साल के नीचले स्तर पर हैं। लेकिन तेल कंपनियां कीमतें कम नहीं कर रही हैं। आगे भी कीमतों में कटौती की कोई उम्मीद नहीं है। उम्मीद से बेहतर नतीजों से कंपनी पर लोगों का विश्वास बढ़ता है। इससे पुराने निवेशक कंपनी से हाथ नहीं खिचेंगे साथ ही नए निवेशक इससे जुड़ते हैं। उम्मीद है कि खरीदारी के चलते आने वाले समय में भारत पेट्रोलियम के शेयरों में तेजी देखने को मिले। मुनाफे में गिरावट से कच्चे तेल की अस्थिर कीमतों या कम रिफाइनिंग मार्जिन जैसी चुनौतियों का संकेत मिल सकता है। इससे BPCL की फ्यूल की कीमतों में उतार चढ़ाव को झेलने की क्षमता कम हो जाती है, जिससे वैश्विक तेल कीमतों में बढ़ोतरी होने पर कस्टमर्स के लिए पेट्रोल, डीजल या LPG की कीमतें बढ़ सकती हैं। एक साल में फ्लैट रहा भारत पेट्रोलियम का शेयर नतीजों से पहले भारत पेट्रोलियम के शेयर में 0.32% की तेजी रही, ये 311 रुपए पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में कंपनी का शेयर 1.80%, एक महीने में 9.28% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 5.32% चढ़ा है। हालांकि बीते 6 महीने और एक साल में रिटर्न फ्लैट रहा है। कंपनी का मार्कट कैप 67,390 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *