Saturday, March 15, 2025
Latest:
Business

पेट्रोकेमिकल सेक्टर में एंट्री लेगा अडाणी ग्रुप:इसके लिए थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्जेज के साथ पार्टनरशिप की

Share News

अडाणी ग्रुप अब पेट्रोकेमिकल सेक्टर में कदम रखने जा रही है। इसके लिए अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी अडाणी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने थाईलैंड की इंडोरामा रिसोर्जेज लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है। इस ज्वाइंट वेंचर का नाम वेलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (VPL) रखा गया है, जिसमें दोनों कंपनियों की 50%-50% की हिस्सेदारी रहेगी। अडाणी एंटरप्राइजेज ने सोमवार यानी 6 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है। रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस स्थापित करेगी VPL एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, VPL रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल और केमिकल बिजनेस को स्थापित करेगी। अडाणी पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना स्टेप वाइज तरीके से रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, स्पेशिएलिटी केमिकल यूनिट्स और हाइड्रोजन प्लांट्स को डेवलप करने के लिए स्थापित किया गया था। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने 2022 में कहा था कि अडाणी ग्रुप गुजरात में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करना चाहता है। मुंद्रा में एक पेट्रोकेमिकल क्लस्टर बना रही कंपनी अडाणी पेट्रोकेमिकल्स गुजरात के मुंद्रा में एक पेट्रोकेमिकल क्लस्टर बना रही है, जिसमें PVC प्लांट भी शामिल है। इस प्लांट की कुल लागत करीब 35,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। इससे पहले भी अडाणी ग्रुप ने गुजरात के मुंद्रा में एक केमिकल फैक्ट्री लगाने के लिए जर्मन केमिकल कंपनी BASF के साथ पार्टनरशिप किया था। हालांकि, BASF के पार्टनरशिप साथ कंपनी की भविष्य की क्या योजनाए हैं, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। 1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं। कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *