Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Business

पेटीएम को Q2FY25 में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट:इसमें मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री का ₹1,345 करोड़ शामिल, शेयर 4% से ज्यादा गिरा

Share News

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹290.5 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में ₹1,345 करोड़ का एकमुश्त योगदान रहा। मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से मिले अमाउंट को छोड़कर पेटीएम को इस तिमाही में ₹415 करोड़ का घाटा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज किए गए नुकसान से ज्यादा है। कंपनी ने आज (22 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी किए हैं। सालाना अधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 34% घटा Q2FY25 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 34% घटकर ₹2,519 करोड़ से ₹1,660 करोड़ रह गया। मूवी टिकटिंग बिजनेस बेचने से मिले 1,345 करोड़ रुपए पेटीएम ने बीते दिनों अपना मूवी टिकटिंग बिजनेस जोमैटो को बेच दिया था। इससे मिले 1,345 करोड़ रुपए के कारण ही पेटीएम को जुलाई-सितंबर तिमाही में 930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। दोनों कंपनियों ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कैश ट्रांजैक्शन को 21 अगस्त (बुधवार) को जोमैटो और पेटीएम के बोर्ड ने मंजूरी दी है। पेटीएम अपनी कोर फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करना चाहती है। पेटीएम के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट नतीजों की घोषणा के बाद पेटीएम के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट है। ये 696 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में इस शेयर ने 6.88% और 6 महीने में 84.41% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 साल में पेटीएम के शेयर ने 24.60% का निगेटिव रिटर्न दिया है। 2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *