Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी का निधन:77 साल की उम्र में लंदन में ली आखिरी सांस; पहले टेस्ट में 5 विकेट लिए थे

Share News

भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। वह 77 साल के थे। दिलीप दोशी के परिवार में पत्नी कालिंदी, बेटा नयन, और बेटी विशाखा है।
दोशी उन नौ भारतीय क्रिकेटरों में से एक थे जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए। टेस्ट में लिए हैं 114 विकेट बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप ने भारत के लिए कुल 33 टेस्ट मैच खेले और 114 विकेट अपने नाम किए। इसमें छह बार पांच विकेट हाल भी उन्होंने लिए थे। भारत के लिए खेले 15 वनडे मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए। दिलीप ने सौराष्ट्र और बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली। वह इंग्लैंड की वार्विकशर और नॉटिंघमशर के लिए भी क्रिकेट खेला। 32 साल की उम्र में किया डेब्यू
दोषी ने 32 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 80 के दशक में चुपचाप से क्रिकेट को अलविदा कह दिया था क्योंकि वह उस समय भारतीय क्रिकेट के संचालन से नाराज थे। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है जिसका नाम ‘स्पिन पंच’ हैं। साल 1981 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में दिलीप ने भारत को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… पंत पहले भारतीय विकेटकीपर, टेस्ट की दोनों पारियों में शतक:रूट के 210 कैच पूरे, गावस्कर ने ऋषभ को जंप लगाने को कहा; मोमेंट्स-रिकार्ड्स भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया है। सोमवार को मैच के चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन पर ऑलआउट हो गई। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड जीत से 350 रन दूर है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *