पूरी साल मिलती है ये सब्जी, बीमारियों की है काल, महिलाओं के लिए तो वरदान समझलो
सहजन या मुनगा बेहद लाभकारी सब्जी है. इसे आयुर्वेद में सोभांजन के नाम से भी जाना जाता है इसके जड़, फूल, पत्तियां और छाल, सभी गुणकारी होते हैं. इसका उपयोग मुख्य रूप से पाचन संबंधी रोगों में किया जाता है, लेकिन यह कई बीमारियों में फायदेमंद है. मुनगा के फूल, पत्ती या फल को सब्जी के रूप में खाया जा सकता है. इसके सेवन से क्या लाभ होते हैं, आयुर्वेद डॉक्टर से जानते हैं.