Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Entertainment

पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने की असल वजह बताई:बोलीं- पिता के एक मैसेज से बदली जिंदगी, बाद में कुदरत ने सारी खुशियां भी दे दीं

Share News

पूजा भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया है कि पिता के एक मैसेज ने उन्हें शराब छोड़ने में मदद की थी। दरअसल, पूजा को 16 साल की उम्र में शराब की लत लग गई थी। तब पिता महेश भट्ट ने उन्हें बुरे वक्त से बाहर आने में मदद की थी। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में पूजा ने कहा, ‘जब मैंने शराब छोड़ने का फैसला किया था, तब मैं अपना बेस्ट वर्जन बनना चाहती है। भट्ट साहब ने मुझे एक मैसेज भेजा था, जिससे मुझे इन सब से बाहर निकलने में बहुत मदद मिली। उस मैसेज में उन्होंने लिखा था- अगर तुम मुझसे प्यार करती हो, तो खुद से प्यार करो। मैं खुद को तभी प्यार कर सकती थी, जब मैं शराब पीना छोड़ दूं। जिस दिन मैं शराब छोड़ने को छोटा सा स्टेप लिया, फिर कुदरत ने मुझे बहुत कुछ दिया।’ पूजा की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही पूजा भट्ट की पर्सनल लाइफ भी हमेशा लाइफ लाइट में रही है। उनके और रणवीर शौरी की अफेयर की खबरें भी बहुत चर्चा में थीं। ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए थे। रणवीर से अलग होने के बाद पूजा ने 2003 में बिजनेसमैन मनीष मखीजा से शादी की थी। हालांकि उनका यह रिश्ता भी लंबा नहीं चला और 2014 में उन्होंने मनीष से तलाक ले लिया। एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में आजमाया हाथ पूजा भट्ट ने फिल्म डैडी (1989) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसे उनके पिता महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। इस वक्त पूजा सिर्फ 17 साल की थीं। इस फिल्म में उनका काफी बोल्ड लुक देखने को मिला था। फिल्म के लिए पूजा को फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था। 1991 में आई पूजा की फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ उनके करियर की सबसे हिट फिल्म रही। आमिर खान स्टारर इस फिल्म के जरिए उन्होंने दर्शकों की वाहवाही बटोरी। संजय दत्त के साथ 1991 में आई ‘सड़क’ में उनकी एक्टिंग सराही गई। पूजा की आखिरी बार 2022 की फिल्म चुप में देखा गया था। 2004 में फिल्म ‘पाप’ से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा। 1996 में उन्होंने पूजा भट्ट प्रोडक्शन कंपनी खोली, इसके तहत बनी पहली फिल्म ‘तमन्ना’ रिलीज 2007 में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *