Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Entertainment

पुष्पा 2 के डायरेक्टर के घर इनकम टैक्स की रेड:पूछताछ के लिए सुकुमार को एयरपोर्ट से वापस बुलाया गया

Share News

पुष्पा- 2 फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार के घर और ऑफिस पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। डायरेक्टर से पहले फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा था। कई घंटे तक चली इनकम टैक्स की रेड साक्षी पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमार के बंजारा हिल्स स्थित ऑफिस पर छापेमारी हुई है। इनकम टैक्स की रेड बुधवार की सुबह कई घंटों तक चली। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट से कहीं जा रहे थे लेकिन आईटी विभाग ने उन्हें एयरपोर्ट से ही घर वापस बुलवा लिया। माइथ्री मूवी मेकर्स से जुड़ें और लोगों पर भी हो सकती है छापेमारी हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह रेड क्यों हुई है। डायरेक्टर और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भी बयान सामने नहीं आया है। ये भी माना जा रहा है कि माइथ्री मूवी मेकर्स के अन्य सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों पर भी छापेमारी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 55 टीमों ने एक साथ आठ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। प्रोड्यूसर दिल राजू पर के घर पर भी हुई छापेमारी डायरेक्टर सुकुमार से पहले पुष्पा- 2, गेम चेंजर जैसी फिल्म के प्रोड्यूसर और तेलंगाना फिल्म फेडरेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष दिल राजू के जुबली हिल्स स्थित घर पर भी छापेमारी हुई थी। इतना ही नहीं हैदराबाद की कई जगहों पर छापेमारी होने की खबर सामने आई थी। हाल ही में पुष्पा- 2 ने तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड सुकुमार हाल ही में अपनी निर्देशित फिल्म पुष्पा- 2 को लेकर चर्चा में थे। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया। पुष्पा- 2 से जुड़ी अन्य खबर भी पढ़े- 1. ‘पुष्पा-2’ की सफलता को लेकर रश्मिका मंदाना बोलीं:यकीन था कि फिल्म हिट साबित होगी, लेकिन नतीजों ने सभी को चौंका दिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता ने रश्मिका मंदाना को एक नई पहचान दी है। जहां फिल्म के आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान बना रहे हैं, वहीं रश्मिका इसे एक जिम्मेदारी के रूप में देखती हैं। बता दें, फिल्म ने अब तक 1500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। पूरी खबर पढ़ें… 2. अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस:बिना बताए अपनी फिल्म पुष्पा-2 देखने थिएटर पहुंचे थे, भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें.. 3. भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन को जमानत:कोर्ट ने कहा- पुलिस के सामने पेश होना होगा; पुष्पा की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की जान गई थी पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में महिला की मौत के केस में अभिनेता अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई है। शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू को नियमित जमानत दे दी। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *