पुलिस कांस्टेबल पर फेंका खौलता तेल, पत्नी और बेटी का काट डाला गला… सूरजपुर में निकला पुलिस का जानी दुश्मन
सूरजपुर। उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सूरजपुर पुलिस एक ऐसे “आदतन अपराधी” की तलाश कर रही है, जिसने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी पर खौलता हुआ गर्म तेल फेंका और फिर दूसरे पुलिसकर्मी की पत्नी और नाबालिग बेटी का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी – ये सब एक ही शाम में हुआ। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कुलदीप साहू के रूप में की है, जो एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ “कई” मामले दर्ज हैं। सूरजपुर एसपी एमआर अहिरे के अनुसार, साहू ने रविवार को एक बाजार क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल घनश्याम सोनवानी पर खौलता हुआ तेल फेंका। इस घटना में सोनवानी को कथित तौर पर गंभीर चोटें आईं।
सूरजपुर में घूम रहा है पुलिस से कट्टर दुश्मनी रखने वाला बदमाश
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बदमाश ने धारदार हथियार से प्रधान आरक्षक (कांस्टेबल) की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी तथा एक अन्य आरक्षक ( पुलिस कांस्टेबल) पर खौलता तेल फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख (35) और बेटी आलिया शेख (11) की धारदार हथियार से हत्या कर दी तथा एक अन्य आरक्षक पर खौलता तेल फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
अपराधी ने आरक्षक के ऊपर खौलता तेल फेंका
अधिकारियों के अनुसार, घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे ने बताया कि रविवार रात जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए थाने के बल की ड्यूटी लगाई गई थी, तब साहू ने एक आरक्षक के ऊपर खौलता तेल फेंक दिया। अहीरे के मुताबिक, जब पुलिस दल को मामले की जांच करने और साहू को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया, तब साहू ने प्रधान आरक्षक शेख और पुलिस दल पर चार पहिया वाहन चढ़ाकर उन्हें मारने की कोशिश की। बाद में साहू वहां से फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें: मादक पदार्थों के व्यापार के खिलाफ कड़ाई से जारी रहेगा अभियान: अमित शाह
गांव से दूर पुलिस की पत्नी और बेटी का शव बरामद
अहीरे बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब शेख अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजा टूटा हुआ पाया तथा उनकी पत्नी और बेटी भी घर में मौजूद नहीं थीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घर में भारी मात्रा में खून देखकर शेख को किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने शेख की पत्नी और बेटी की खोज शुरू की। अहीरे के अनुसार, सोमवार सुबह शहर से लगभग चार किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव के पास शेख की पत्नी और बेटी का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि साहू ने इस घटना को अंजाम दिया है।
साहू के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की
अहीरे के मुताबिक, साहू की तलाश के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया है और जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने खोजबीन के दौरान रात में गाड़ियों की तलाशी ली और कुछ वाहनों को पीछा कर पकड़ा, जिनमें खून के निशान लगे हुए थे। अहीरे के अनुसार, पुलिस ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका, जिसके बाद टायर में गोली मारी गई।
इसे भी पढ़ें: किसी चमत्कार से कम नहीं है जीरा और अजवाइन की चाय, रात को सोने से पहले पिएं
अहीरे ने कहा कि यह पुलिस परिवार के ऊपर हमला है और इस तरह के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने साहू के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने बताया कि भीड़ पर काबू पाने के दौरान कुछ लोगों ने वहां मौजूद अनुविभागीय दंडाधिकारी पर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बलतैनात किए गए हैं।