पुदीना, तुलसी और धनिया से बनाएं डिटॉक्स वॉटर, इम्यूनिटी होगा बूस्ट
Make Detox Water At Home: खानपान और आजकल की लाइफस्टाइल के चलते बॉडी में कई तरह के टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं जिनका बाहर आना बहुत जरूरी होता है.क्योंकि गर्मियों के दिनों में यह बॉडी में और ज्यादा बुरा असर करते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं डिटॉक्स वॉटर के बारे में जो आपकी आंतो की सफाई कर देगा. इसे बहुत ही आसानी से कम से कम सामान में बनाया जा सकता है और ये शरीर से गंदगी हटाने के लिए बहुत अच्छा है. रिपोर्ट- हिना आजमी