पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में:सैयद मोदी चैंपियनशिप में इरा शर्मा ने पीवी सिंधु को दी कड़ी टक्कर,लक्ष्य सेन पूरे मैच में रहे हावी
लखनऊ में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की। पीवी सिंधु को इरा शर्मा ने कड़ी टक्कर दी। पहले सेट में पीवी सिंधु के जीतने के बाद इरा ने दूसरे सेट में वापसी की थी। वही, लक्ष्य सेन ने पूरे मैच के दौरान इजराइली खिलाड़ी डेनिल डूबोवेनको पर बढ़त बनाकर उसे हराया है। महिला डबल्स में अश्वनी पोनप्पा और तनिशा क्रिएसटो ने ताइवान की सू यू चेन और ईएन की जोड़ी के खिलाफ 21-19,8-21 और 21 -12 से हराया है। इसके साथ ही प्रियांशू रजावत ने वियतनाम के खिलाड़ी ली डू फट को 21-15,21-8 के अंतर से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की है। महिला एकल में इन खिलाड़यों ने दर्ज की जीत पुरुष एकल में इन खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत मिश्रित युगल महिला युगल खबर अपडेट हो रही है।