पिंपल्स को जड़ से खत्म करेगा ये हरा पत्ता, आपकी रूखी त्वचा में आएगी चमक
Face Skin Care Tips: गर्मियों के मौसममें घर से बाहर निकलने से हमारी स्किन को नुकसान पहुंचता है. इस मौसम में त्वचा पर टैनिंग हो जाती है, जिससे कलर डैमेज हो जाता है. उमस के कारण एक्ने, पिंपल्स और रैशेज जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. चेहरे पर पसीना और धूल-मिट्टी जमा होने से त्वचा ऑयली हो जाती है, जिससे मुंहासों और स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इस समस्या से राहत पाने के लिए कई लोग बाजार में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सभी उत्पाद केमिकल युक्त होते हैं, जो लंबे समय तक स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपनी स्किन की अच्छी केयर कर सकते हैं और इस से आपको कोई साइड इफेक्ट का भी खतरा नहीं रहेगा. रिपोर्ट- गुलशन कश्यप