Explainer- पति और पत्नी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. वह हमेशा एक-दूसरे की सेहतमंद रहने की दुआ करते हैं. उनके बीच भले तकरार हो लेकिन प्यार भी होता है. लेकिन इन सबके बीच पार्टनर के करीब आने से कई बार बीमारियां भी मिल सकती हैं. इन्हें सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज कहते हैं.