पायरिया में आपके काम आ सकता है ये पत्ता, दांत और मसूड़े भी होंगे मजबूत!
Benefits of basil leaves: पायरिया एक ऐसा रोग है जो धीरे-धीरे हमारे मसूड़ों को खोखला कर देता है. समय रहते इलाज न हो तो दांत गिरने तक की नौबत आ सकती है. इस रोग में मसूड़ों में सूजन आ जाती है. खून बहता है और मुंह से बदबू आने लगती है. पायरिया के कारण लोग अक्सर दांतों की सड़न और हड्डियों में कमजोरी जैसी समस्याओं से भी परेशान रहते हैं. रिपोर्ट- गुलशन कश्यप