पाचन से रोग प्रतिरोधक क्षमता तक, अदरक जैसी दिखने वाली यह जड़ी-बूटी है चमत्कारी
पेट की समस्याएं आजकल आम होती जा रही हैं, चाहे वह गैस हो, एसिडिटी या फिर भूख न लगना. ऐसे में आयुर्वेद में एक ऐसी औषधीय जड़ी-बूटी का जिक्र मिलता है जो इन समस्याओं से राहत दिला सकती है – कुलंजन. दिखने में अदरक जैसी यह जड़ी-बूटी अपच और ब्लॉटिंग जैसी दिक्कतों के लिए रामबाण मानी जाती है. आयुर्वेद में इसे अग्निदीपक कहा गया है, यानी यह पाचन की अग्नि को प्रबल करती है और शरीर को भीतर से स्वस्थ बनाती है.