Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

पाकिस्तान सुपर लीग कराने से दुबई का इनकार:कहा- तनाव के बीच मंजूरी मुश्किल; रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद टूर्नामेंट रुका

Share News

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैच दुबई में नहीं होंगे। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL के बचे हुए मैच UAE में कराना मुश्किल है। UAE भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण चिंतित है। शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSK के बाकी मैचों को UAE में कराने का ऐलान किया था। एक दिन पहले भारत के हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद PSL डिले कर दिया गया था। PCB के अधिकारियों ने सरकार को PSL के आखिरी आठ मैच दुबई या फिर दोहा में कराने की सलाह दी थी। तनाव के बीच मंजूरी की संभावना नहीं: ECB
अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा कारणों से PSL के बचे हुए मैचों की मेजबानी को मंजूरी देना मुश्किल है। UAE में दक्षिण एशियाई लोगों की सबसे ज्यादा आबादी है, जो क्रिकेट प्रेमी हैं। ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच PSL जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है। UAE क्रिकेट बोर्ड से भारत के संबंध अच्छे
UAE क्रिकेट बोर्ड के हाल के सालों में BCCI के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। भारत के कहने पर ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों की मेजबानी दुबई ने ही की थी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का मुख्यालय भी है और ICC अध्यक्ष जय शाह के ACC कार्यकाल के दौरान एशियाई क्रिकेट परिषद के कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी की है। पहलगाम हमले का भारत ने जवाब दिया
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट पर्यटकों को मार दिया गया था। इसके जवाब में भारतीय फोर्सेस ने बुधवार (7 मई) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारतीय सेना ने 8 और 9 मई की रात में कई ड्रोन हमलों को विफल कर दिया। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL भी एक सप्ताह के लिए टला
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। BCCI ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। बोर्ड ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है। IPL का नया शेड्यूल हालात देखते हुए जारी होगा। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *