Monday, December 23, 2024
Latest:
International

पाकिस्तान में 4 दिन में दूसरा आतंकी हमला:बलूचिस्तान की कोयला खदान में रॉकेट और हैंड ग्रेनेड से अटैक किया, 20 लोगों की मौत

Share News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक निजी कोयला खदान पर हमले में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, कुछ हमलावरों ने डूकी क्षेत्र में जुनैद कोल कंपनी की खदान पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने रॉकेट और हैंड ग्रेनेड समेत कई आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। डूकी के डिस्ट्रिक्ट काउंसिल चेयरमैन खैरुल्लाह नासिर ने कहा कि हमलावरों ने 10 कोल इंजन और मशीनों में आग भी लगा दी। हमले में मारे गए लोग पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से हैं। इनमें कुछ अफगानिस्तान के रहने वाले भी हैं। पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक किसी भी विद्रोही या आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले 6 अक्टूबर को भी देर रात कराची एयरपोर्ट के पास एक विस्फोट हुआ था। हमले के बाद चीन की ऐम्बेसी ने इसकी जांच की मांग की थी। अगस्त में पाकिस्तान में 3 आतंकी हमलों में 73 की मौत हुई थी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अगस्त में अलग-अलग आतंकी हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी। इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने बयान जारी कर बताया था कि बलूचिस्तान में जवाबी कार्रवाई में 21 आतंकियों को भी ढेर कर दिया। मार्च में पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर आतंकी हमला हुआ था इसी साल मार्च में पाकिस्तान में चीन की मदद से बनाए जा रहे ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी (GPA) पर आतंकी हमला हुआ था। ग्वादर के कॉम्प्लेक्स में कई धमाके और फायरिंग हुई। यहीं एक पासपोर्ट ऑफिस भी था, जो धमाके में तबाह हो गया। 8 आतंकी भी मारे गए थे। मारे गए आठों लोग बलूचिस्तान के प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के थे। फरवरी में चुनाव से एक दिन पहले धमाके में 24 की मौत हुई थी फरवरी में पाकिस्तान चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो ब्लास्ट हुए। पहला धमाका पिशिन शहर में हुआ। इसमें 12 लोगों की मौत हुई और 30 घायल हो गए। यह धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के ऑफिस के बाहर हुआ। धमाके के दौरान काकड़ दफ्तर में मौजूद नहीं थे। इसके कुछ ही देर बाद दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह शहर में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) पार्टी के कैंडिडेट मौलाना अब्दुल वासे के ऑफिस के बाहर हुआ। इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 घायल हुए हैं। दोनों धमाकों में कुल 24 लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *