Thursday, April 17, 2025
Latest:
International

पाकिस्तान में ब्लास्ट से 7 की मौत, 23 घायल:मरने वालों में 5 बच्चे और पुलिसकर्मी शामिल, मोटरसाइकिल में IED लगाकर ब्लास्ट किया

Share News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 5 बच्चे समेत एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा अन्य 23 लोग घायल भी हुए हैं। ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए एक मोटरसाइकिल पर रिमोट कंट्रोल्ड IED बम लगाया गया था। यह ब्लास्ट मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक पर कन्या माध्यमिक विद्यालय के पास हुआ। स्थानीय पुलिस अधीक्षक रहमत उल्लाह ने बताया कि इस हमले का निशाना वह पुलिस वैन थी, जो पोलियो टीकाकरण टीम को लेने जा रही थी। एक अन्य पुलिस अधिकारी अब्दुल फतह ने एएफपी न्यूज एजेंसी को बताया कि ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मी और एक दुकानदार की भी मौत हो गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। ब्लास्ट के बाद घटनास्थल से जुड़ी तस्वीरें… मुख्यमंत्री बोले- नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने X पर इस विस्फोट की निंदा की और इसे अमानवीय करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम मासूम बच्चों और नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे”। साथ ही उन्होंने नागरिकों से आतंकवादियों के प्रति सतर्क रहने की अपील की। धमाके के बाद, क्वेटा के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू की गई है। इसमें कहा गया कि सभी डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा स्टाफ को तुरंत बुलाया गया है। हमले को लेकर किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूच और तालिबानी मिलिटेंट इस प्रांत में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहते हैं। 3 दिन पहले भी पोलियो टीम पर हमला हुआ था मंगलवार को भी पोलियो टीकाकरण अभियान से जुड़े एक स्वास्थ्य कार्यालय पर हमले में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई थी। यह हमले उस समय हो रहे हैं जब पाकिस्तान में सोमवार से तीसरा राष्ट्रीय पोलियो अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 71 जिलों में 4.5 करोड़ से पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो से बचाव का टीका देना है। यह अभियान बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों में बढ़ते पोलियो मामलों के मद्देनजर शुरू किया गया है। 2023 में पाकिस्तान में पोलियो के मामलों में कमी आई थी, जो 2022 में 20 से घटकर 6 रह गए थे। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया के ऐसे दो देश हैं जहां अभी भी पोलियो का प्रकोप जारी है। ————————————- पाकिस्तान में आतंकी हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… पाकिस्तान में 3 आतंकी हमले, 73 की मौत:बलूचिस्तान में हाईवे बंद कर 23 लोगों को गोली मारी, रेलवे लाइन-पुलिस स्टेशनों पर भी अटैक पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को हुए आतंक के अलग-अलग मामलों में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई। सबसे पहली वारदात बलूचिस्तान के मूसाखेल में हुई। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाइवे को सोमवार सुबह 40 हमलावरों ने जाम कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *